ट्रेंडिंग
RCB vs PBKS Highlights: नेहल वढेरा की तूफानी पारी, पंजाब ने बेंगलुरु को घर में दी 5 विकेट से मात - r... 'इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में 25 लाखलोगों को रोजगार मिला' - central minister ashwini vaishnaw addressed... कंपनियों को 7 दिन के अंदर मिलेगा GST रजिस्ट्रेशन, रिस्की बिजनेस के लिए लगेगा ज्यादा वक्त - businesse... Trump Tariff के आतंक के साये में फार्मा स्टॉक्स Premanand Maharaj: 150 से अधिक पुरुषों से बनाए संबंध, अब क्या करूं? शख्स ने प्रेमानंद महाराज से पूछा... Multibagger Stock: केवल 2 साल में मिला 25600% का बंपर रिटर्न, 1 साल में 1900% से ज्यादा चढ़ी कीमत - ... Kunal Murder Delhi: हाथ में लेकर घूमती है पिस्तौल, गैंगस्टर से अफेयर! कौन है खुद को 'लेडी डॉन' कहने ... 2000 रुपये से अधिक के UPI ट्रांजैक्शन पर लगेगा GST? क्या है इस दावे की सच्चाई जानें यहां - no gst on... ISI का मोहरा निकला निकला हैप्‍पी पासिया, गिरफ्तारी के बाद FBI का बड़ा खुलासा - fbi big reveal arrest... Akshaya Tritiya 2025: बीते एक साल में सोने ने दिया 31% रिटर्न! क्या अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदना होग...

CSK vs KKR Highlights: अपने घर में ही फेल हुए धोनी के धुरंधर, लगातार पांचवी हार के बाद पॉइंट्स टेबल में CSK का ये हाल – csk vs kkr highlights ipl 2025 kolkata knight riders beat chennai super kings by 8 wickets ms dhoni

4

CSK vs KKR Highlights: आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो की काफी अच्छा साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। खराब बल्लेबाजी की खामियाजा अंत में चेन्नई को ही उठाना पड़ा। 20 ओवर में चेन्नई की टीम 9 विकेट खोकर मात्र 103 रन ही बना पाई। चेन्नई ने केकेआर को 104 रनों का टारगेट दिया। इस टारगेट को केकेआर ने 2 विकेट खोकर 11वें ओवर में ही हासिल कर लिया। केकेआर ने इस मुकाबले में चेन्नई को 8 विकेट से मात दी।बता दें कि IPL के 18वें सीजन में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं हार मिली है। 6 मैचों में महज 1 जीत लेकर टीम पॉइंट्स टेबल के 9वें नंबर पर है। वहीं कोलकाता आज की जीत के साथ 6 पॉइंट्स लेकर टॉप-3 में पहुंच गई।चेन्नई की खराब शुरुआतसंबंधित खबरेंवहीं इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही। चेन्नई के विकेट लगातार गिरते रहे और बल्लेबाजी काफी धीमी रही। चेन्नई की टीम को पहला झटका चौथे ओवर की पहली गेंद पर लगा, मोइन अली की गेंद पर डेवोन कॉनवे 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। डेवोन कॉनवे के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर रचिन रवींद्र 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए। 5 ओवर तक चेन्नई के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। चेन्नई का स्कोर उस समय 18 रन पर दो विकेट था। चेन्नई की टीम को तीसरा झटका विजय शंकर के रूप में लगा। वो 21 गेंदों में 29 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे। 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 61 रन पर तीन विकेट रहा।बैक-टू-बैक गिरे विकेटचेन्नई सुपर किंग्स ने 13वें ओवर में पांचवां विकेट गंवाया। हर्षित राणा ने रविचंद्रन अश्विन को कैच आउट कराया। चेन्नई की टीम को रवींद्र जडेजा के तौर पर छठवां झटका लगा। रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले वापस पवेलियन गए। कप्तान एमएस धोनी भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 2 गेंदों पर 1 रन बनाए। चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा 31 रन शिवम दूबे और 29 रन विजय शंकर ने बनाया। वहीं कोलकाता की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट सुनील नरेन ने लिया। हर्षित राणा और वैभव चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिला। वैभव और मोइन अली को 1-1 विकेट मिला।केकेआर की शुरुआत104 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 2 विकेट खोकर 11वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन सुनील नरेन ने बनाया। सुनील 44 रन, क्विंटन डी कॉक 23 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अजिंक्य रहाणे 20 रन और रिंकू सिंह 15 रन बनाकर नाबाद गए। वहीं चेन्नई की ओर से नूर अहमद और अंशुल कम्बोज को 1-1 विकेट मिला। कोलकाता से सुनील नरेन ने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने बॉलिंग करते हुए 13 रन देकर 3 विकेट लिए, फिर 18 ही गेंदों पर 44 रन की तेज पारी भी खेली।CSK vs KKR Highlights Score IPL Match 2025: घर पर ही नहीं चला ‘माही’ का मैजिक, केकेआर ने दी करारी शिकस्त

Leave A Reply

Your email address will not be published.