ट्रेंडिंग
PhonePe ने लॉन्च किया नए टू-व्हीलर्स और फोर-व्हीलर्स के लिए इंश्योरेंस प्लान - phonepe launches new ... Auraiya Murder: शगुन के पैसों से दी सुपारी! आशिक को साथ लेकर पत्नी ने शादी 15 दिन के बाद ही पति की क... 50% एक्स्ट्रा टैक्स देने से बचना है, तो 31 मार्च से पहले फाइल करें अपडेटेड ITR; जानें पूरा प्रोसेस -... GT vs PBKS Live Score, IPL Match 2025: शुरू हुई पंजाब किंग्स की बैटिंग, प्रियांश-प्रभसिमरन मैदान पर ... BHIM 3.0 Launch: भीम ऐप को मिला बड़ा अपग्रेड, फोनपे-गूगल पे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें - bhim 3 0 lau... Market View: बैंक निफ्टी ने तोड़ा 8 दिनों की बढ़त का सिलसिला, जानें 26 मार्च को कैसा रह सकता है मार्... Long Weekend: मार्च-अप्रैल में मिलेंगे 3 लॉन्ग वीकेंड, अभी से कर लें घूमने का प्लान - long weekend i... झारखंड में दिव्यांग पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर भारी प्रदर्शन, मंईयां सम्मान योजना से प्रदर्शनकारी ... New Income Tax Bill 2025: संसद के मानसून सत्र में पेश होगा नया इनकम टैक्स बिल, वित्त मंत्री सीतारमण ... PSU में स्टेक सेल पर क्यों लगा ब्रेक, क्या निवेशकों के साथ सरकार को भी बुल रन का इंतजार? - disinvest...

CSK vs MI: जीत के साथ CSK ने किया IPL 2025 का आगाज, MI को 4 विकेट से दी मात – chennai super kings started ipl 2025 with a win defeating mumbai indians to 4 wickets csk vs mi

3

CSK vs MI: आईपीएल का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने 4 विकेट से जीत दर्ज की है। दोनों टीमों का इस सीजन का यह पहला मुकाबला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने सीएसके को 156 रनों का टारगेट दिया है, जिसको चेन्नई ने आसानी से हासिल कर लिया।चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में जीत के साथ शुरुआत की। इस हार के साथ मुंबई इंडियंस का 2012 से चला आ रहा पहला मैच से हारने का सिलसिला जारी है। मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट चटकाकर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।कैसी रही मुंबई शुरुआतसंबंधित खबरेंमुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही, जब रोहित शर्मा पहले ही ओवर में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। इसके बाद खलील अहमद ने अगले ओवर में डेब्यूटेंट रयान रिकलेटन को भी पवेलियन भेज दिया, जिससे मुंबई पर दबाव और बढ़ गया। मुश्किल वक्त में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने कुछ अहम रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की। लेकिन ज्यादा देर तक वह टिक नहीं पाए।चैन्नई की ओर से खलील अहमद और नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला। खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं। नूर अहमद ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए।टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसलासीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाज करने उतरी मुंबई ने सीएसके को 155 रनों का टारगेट दिया था। मु्ंबई के सूर्यकुमार यादव 29 रन, तिलक वर्मा ने 31 रन, विल जैक्स 11 रन और नमन धीर 17 रन बनाकर आउट हुए। दीपक चाहर ने 28 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं चेन्नई के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंजबाजी की है। चैन्नई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट 4 विकेट नूर अहमद ने लिया। खलील अहमद को 3 विकेट। रवींद्र जडेजा, नाथन एलिस और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला।156 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए, रचिन रवींद्र ने 65 रनों की नाबाद पारी खेली और सीएसके को आसान जीत दिलाई। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने भी 53 रन बनाए। वहीं मुंबई की ओर से विग्नेश पुथुर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.