CSK vs PBKS Highlights: 24 साल के प्रियांश ने तोड़ा माही के फैंस का दिल, पंजाब को घर में मिली जीत, चेन्नई की लगातार चौथी हार – csk vs pbks highlights punjab kings beat chennai super kings in ipl 2025 priyansh arya century
CSK vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। आखिरी ओवर तक चलने वाले इस रोमांचक मुकाबले को पंजाब ने जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में 219 रन बनाए। वहीं 220 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 201 रन ही बना पाई। पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से मात दे दी। पंजाब किंग्स की तरफ से प्रियांश आर्य ने 103 रन बनाए जबकि शशांक सिंह ने नाबाद 52 रन की पारी खेली।बता दें कि पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया ये पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड है। आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2025 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब को सीजन में तीसरी जीत मिली है।पंजाब की हुई खराब शुरुआतसंबंधित खबरेंबता दें कि मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और ये फैसला उनके लिए काफी सही सबित हुआ। हांलाकि मैच में पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पॉवर प्ले में ही टीम को 3 झटके लगे हैं। शुरुआती 6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 75/3 रहा। लेकिन प्रियांश आर्या ने तूफानी बलेलबाजी करते हुए उन्होंने 19 बॉल पर फिफ्टी बनाई। प्रियांश यही नहीं रूके उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी।प्रियांश आर्या ने बनाया विस्फोटक शतकमुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में 24 साल के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने विस्फोटक शतक जमाया। पंजाब की ओर से प्रियांश आर्या ने 42 बॉल पर 103 रन बनाए। उन्होंने 39 बॉल पर शतक पूरा किया। प्रियांश के अलावा, शशांक सिंह 52 और मार्को यानसन 34 रन पर नाबाद रहे। बता दें कि प्रियांश IPL में सबसे तेज शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले यूसुफ पठान ने 2009 में 37 बॉल पर शतक बनाया था। सबसे तेज शतक क्रिस गेल के नाम पर हैं। इन पारियों के बदौलत टॉस जीतकर बैटिंग कर रही पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। वहीं चेन्नई की ओर से खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट मिले।चेन्नई की शुरुआत काफी अच्छी रहीवहीं 220 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत काफी अच्छी रही। चेन्नई ने पावरप्ले में बिना नुकसान के 59 रन बनाए। वहीं 7वें ओवर में चेन्नई ने पहला विकेट गंवाया। मैक्सवेल के ओवर की तीसरी बॉल पर प्रभसिमरन सिंह ने रचिन रवींद्र को स्टंप कर दिया। इसके बाद 8वें ओवर में चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा। कप्तान ऋतुराज गायकवाड एक रन बनाकर आउट हुए। 16वें ओवर में चेन्नई ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे (42 रन) को लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड किया।डेविड कॉनवे को किया गया रिटायर्ड आउटचेन्नई की ओर से डेविड कॉनवे ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन दुबे के आउट होने के बाद उन्हें भी रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया गया। उनकी पारी काफी धीमी रही। वहीं पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एमएस धोनी ने भी छोटी पर धुंआधार पारी खेली। उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका लगाया। वहीं 20वें ओवर में धोनी के आउट होने से सारी उम्मीदें खत्म हो गईं। चेन्नई की टीम 201 रन ही बना सकी और 18 रन से हार गई।