ट्रेंडिंग
Jio Financial Services Q4 Results: मार्च तिमाही में रेवेन्यू 18% बढ़ा, ₹0.50 के फाइनल डिविडेंड का ऐल... भारत की पब्लिक हेल्थ पॉलिसी में क्यों खेलों को शामिल करना चाहिए! - why sports should be included in ... Sunscreen War: एड, बयानबाजी, मुकदमा और फिर सुलह, HUL-Honasa के बीच खत्म हुआ सनस्क्रीन संग्राम - suns... फेडरल बैंक ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट - federal bank latest fixed dep... MI vs SRH Live Score IPL 2025: मुंबई के गेंदबाजों के सामने हैदराबाद की धीमी शुरुआत, तीन ओवर में बने ... अक्षय तृतीया से पहले रिकॉर्ड हाई पर सोना! लेकिन चांदी देगी ज्यादा फायदा, निवेश का बेस्ट टाइम, जानिये... Murshidabad Violence: 'प्लीज अभी मुर्शिदाबाद का दौरा न करें': सीएम ममता बनर्जी की बंगाल राज्यपाल आनं... Gold Rate Today: दिल्ली में रिकॉर्ड हाई पर सोना! अक्षय तृतीया से पहले लगातार महंगा हो रहा है गोल्ड -... ट्रंप ने हार्वर्ड में विदेशी स्टूडेंट्स के पढ़ने पर रोक लगाई तो लाखों स्टूडेंट्स का सपना टूट जाएगा, ... Gold Price Outlook: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, यहां से तेजी बरकरार रहेगी या अब आएगी मंदी? - gold price r...

CSK vs PBKS Highlights: 24 साल के प्रियांश ने तोड़ा माही के फैंस का दिल, पंजाब को घर में मिली जीत, चेन्नई की लगातार चौथी हार – csk vs pbks highlights punjab kings beat chennai super kings in ipl 2025 priyansh arya century

4

CSK vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। आखिरी ओवर तक चलने वाले इस रोमांचक मुकाबले को पंजाब ने जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में 219 रन बनाए। वहीं 220 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 201 रन ही बना पाई। पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से मात दे दी। पंजाब किंग्स की तरफ से प्रियांश आर्य ने 103 रन बनाए जबकि शशांक सिंह ने नाबाद 52 रन की पारी खेली।बता दें कि पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया ये पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड है। आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2025 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब को सीजन में तीसरी जीत मिली है।पंजाब की हुई खराब शुरुआतसंबंधित खबरेंबता दें कि मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और ये फैसला उनके लिए काफी सही सबित हुआ। हांलाकि मैच में पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पॉवर प्ले में ही टीम को 3 झटके लगे हैं। शुरुआती 6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 75/3 रहा। लेकिन प्रियांश आर्या ने तूफानी बलेलबाजी करते हुए उन्होंने 19 बॉल पर फिफ्टी बनाई। प्रियांश यही नहीं रूके उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी।प्रियांश आर्या ने बनाया विस्फोटक शतकमुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में 24 साल के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने विस्फोटक शतक जमाया। पंजाब की ओर से प्रियांश आर्या ने 42 बॉल पर 103 रन बनाए। उन्होंने 39 बॉल पर शतक पूरा किया। प्रियांश के अलावा, शशांक सिंह 52 और मार्को यानसन 34 रन पर नाबाद रहे। बता दें कि प्रियांश IPL में सबसे तेज शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले यूसुफ पठान ने 2009 में 37 बॉल पर शतक बनाया था। सबसे तेज शतक क्रिस गेल के नाम पर हैं। इन पारियों के बदौलत टॉस जीतकर बैटिंग कर रही पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। वहीं चेन्नई की ओर से खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट मिले।चेन्नई की शुरुआत काफी अच्छी रहीवहीं 220 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत काफी अच्छी रही। चेन्नई ने पावरप्ले में बिना नुकसान के 59 रन बनाए। वहीं 7वें ओवर में चेन्नई ने पहला विकेट गंवाया। मैक्सवेल के ओवर की तीसरी बॉल पर प्रभसिमरन सिंह ने रचिन रवींद्र को स्टंप कर दिया। इसके बाद 8वें ओवर में चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा। कप्तान ऋतुराज गायकवाड एक रन बनाकर आउट हुए। 16वें ओवर में चेन्नई ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे (42 रन) को लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड किया।डेविड कॉनवे को किया गया रिटायर्ड आउटचेन्नई की ओर से डेविड कॉनवे ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन दुबे के आउट होने के बाद उन्हें भी रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया गया। उनकी पारी काफी धीमी रही। वहीं पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एमएस धोनी ने भी छोटी पर धुंआधार पारी खेली। उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका लगाया। वहीं 20वें ओवर में धोनी के आउट होने से सारी उम्मीदें खत्म हो गईं। चेन्नई की टीम 201 रन ही बना सकी और 18 रन से हार गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.