ट्रेंडिंग
IPL 2025 : तीन मैच में मिली दो हार...अब बीच सीजन में बदलेगा इस टीम का कप्तान! आई बड़ी जानकारी - ipl ... पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर मिलती है अतिरिक्त टैक्स छूट, ऐसे उठा सकते हैं फायदा - post office savi... Market Outlook: वैल्यूएशन, अर्निंग्स पर करें फोकस, बाजार में कुछ ही महीनों में फिर दिखेगी एफआईआई की ... ट्रैफिक चालान नहीं भरा तो लाइसेंस होगा कैंसिल, सरकार सख्त कर रही है नियम - traffic challan not payin... PBKS Vs LSG: लखनऊ में बल्लेबाज लाएंगे तूफान या गेंदबाजों का रहेगा बोलबाला, जानें पिच रिपोर्ट और प्ले... 1 अप्रैल से बदल जाएंगे टैक्स, बैंक और UPI के नियम, जानिए आप पर क्या होगा असर - new financial rule 1 ... दमदार कैमरा, तगड़ी बैटरी और स्मार्ट फीचर्स! 10,000 में मिल रहे ये जबरदस्त फोन - mobile phones under ... Investment plan: 1 अप्रैल से पहले बनाएंगे अपना फाइनेंशियल प्लान तो बड़े फायदे में रहेंगे - investmen... Bihar News: अररिया में कांग्रेस की यात्रा में भारी बवाल, यात्रा छोड़ भागे कन्हैया कुमार - bihar elec... घर और कार खरीदने का प्लान बना रहे लोगों को 9 अप्रैल को मिल सकती है खुशखबरी, RBI घटा सकता है इंटरेस्ट...

CSK vs RCB Highlights: पाटीदार और टिम की तूफानी पारी, जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी, आरसीबी ने चेन्नई के घर में दी मात – csk vs rcb highlights ipl 2025 royal challengers bengaluru beat chennai super kings virat kohli ms dhoni

1

CSK vs RCB: IPL-2025 का 8वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया लेकिन ये फैसला इनके पक्ष में नहीं गया। इस मुकाबले को आरसीबी ने अपने नाम किया है। आरसीबी ने चेन्नई को उसके घर में 50 रनों से मात दी। आईपीएल 2025 में आरसीबी की ये लगातार दूसरी जीत है। वहीं चेन्नई की इस सीजन में पहली हार है। आरसीबी की ओर से कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 51 रन बनाए तो वहीं टिम डेविड 22 रनों की धुंआधार पारी खेली। इन पारियों के बदौलत ही आरसीबी ने 196 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।197 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की शुरुआत खराब रही है। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 30 रन बनाए हैं। पहले पांच ओवर के अंदर ही दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड पवेलियन लौट गए।चेन्नई में आया आरसीबी का तूफानसंबंधित खबरेंपहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी अच्छी रही। फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने मिलकर पहले 5 ओवर में 45 रन जोड़े। धोनी ने अपनी चीते सी तेज रफ्तार के दम पर सॉल्ट को स्टंप आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। आरसीबी को दूसरा झटका देवदत्त पडिक्कल के रूप में लगी। टॉस हार कर बैटिंग कर रही बेंगलुरु ने पावरप्ले में 56 रन बनाए। वहीं विराट कोहली 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नूर अहमद ने रचिन रवींद्र के हाथों कैच कराया।कप्तान रजत पाटीदार की फिफ्टीवहीं पहली पारी के 16वें ओवर में बेंगलुरु ने चौथा विकेट गंवाया। यहां लियम लिविंगस्टन 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नूर अहमद ने बोल्ड कर दिया। नूर ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए एक बार फिर तीन विकेट झटके। आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ भी नूर ने चार विकेट अपने नाम किया था। वहीं इससे पहले देवदत्त पडिक्कल (27 रन) को ऋतुराज गायकवाड ने अश्विन की बॉल पर कैच किया। जबकि फिल सॉल्ट (32 रन) को एमएस धोनी ने नूर अहमद की बॉल पर स्टंप किया। आरसीबी के विकेटों के गिरने के बीच कप्तान रजत पाटीदार ने टीम की कमान संभाली और 30 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ा। कप्तान रजत ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए।अंतिम ओवर में आरसीबी की ओर से टीम डेविड ने शानदार बल्लेबाजी की। 20वें ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर उन्होंने टीम का स्कोर 200 के पास पहुंचाया। टीम डेविड ने 8 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 196 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।जोश हेडलवुड ने दिलाई पहली सफलताटारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरूआत काफी खराब रही। आरसीबी की ओर से जोश हेडलवुड ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी को वापस भेजा। राहुल त्रिपाठी का कैच फिल साल्ट ने लिया। राहुल त्रिपाठी 3 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर के आखिरी गेंद पर जोश हेडलवुड ने कप्तान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को आउट किया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 4 गेंदों पर 0 रन बनाकर आउट हुए।वहीं दीपक हूडा 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए हैं। भुवनेश्वर की गेंद पर दीपक का कैच जितेश शर्मा ने लिया। 5 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 26 रन पर 3 विकेट है। लियम लिविंगस्टन ने आरसीबी को चौथी सफलता दिलाई। सैम करन 13 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए। 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 53 पर 4 विकेट था। वहीं यश दयाल और लियम लिविंगस्टन को 2-2 विकेट मिले। भुवनेश्वर कुमार को 1 विकेट मिला।लगातार गिर रहे थे चैन्नई के विकेटदूसरी पारी का 12वां ओवर करने आए यश दयाल ने पहली गेंद पर रचिन रविंद्र को क्लीन बोल्ड किया। रचिन रविंद्र 31 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हो गए। इसी ओवर के 5वीं गेंद उन्होंने पर शिवम दुबे को भी क्लीन बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा। 13 ओवर आते-आते चेन्नई का स्कोर 80 पक 6 विकेट हो गया था। 12वें ओवर तक चेन्नई की ओर से मात्र 9 बॉउड्री लगी थी। वहीं आखिरी ओवर में धोनी ने 3 गेंदों पर लगातार 3 बॉउड्री लगाई, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।इस मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों ने एक-एक बदलाव करके मैदान पर उतरी थी। चेन्नई में नाथन एलिस की जगह मथीशा पथिराना की वापसी हुई तो बेंगलुरु में रसिख सलाम की जगह भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया गया।CSK vs RCB Highlights Score: चेन्नई को उसके घर में आरसीबी ने दी मात, 50 रनों से अपने नाम किया मुकाबला

Leave A Reply

Your email address will not be published.