ट्रेंडिंग
DC vs SRH Highlights: अनिकेत के धुंआधार बैटिंग पर भारी पड़ा मिशेल स्टार्क का ‘पंजा’, दिल्ली ने हैदरा... BSE शेयरधारकों के लिए खुशखबरी! हर 1 शेयर पर मिलेंगे 2 बोनस, रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल - bse ltd bo... वोडाफोन आइडिया को सरकार ने दी बड़ी राहत, क्या शेयरों पर भी दिखेगा असर? - vodafone idea gets major re... Earthquake: म्यांमार के बाद अब इस देश में आया शक्तिशाली भूकंप, 7.1 मापी गई तीव्रता, सुनामी की चेतावन... IPL 2025: जिस कांड ने आईपीएल में ला दिया था भूचाल एक बार फिर उसकी चर्चा, भज्जी ने 17 साल बाद माफी मा... RR vs CSK Highlights: लगातार दूसरे मैच में चेन्नई को मिली हार, रोमांचक मुकबले में राजस्थान ने 6 रनों... Jeff Bezos: वेनिस में होगी जेफ बेजोस की भव्य शादी, कई दिनों चलेगा जश्न...सख्त नियमों के बीच ऐसी तैया... L2 Empuraan Row: मोहनलाल ने 'एम्पुरान' फिल्म विवाद पर मांगी माफी, गुजरात दंगों से जुड़े विवादित सीन ... Health Insurance: किन वजहों से रिजेक्ट होता है हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम, क्या है बचने का तरीका? - why ... Kullu Landslide Video: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूस्खलन से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, कई यात्री घायल...

CSK vs RCB: चेन्नई और आरसीबी के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग 11 तक जानें यहां – ipl 2025 csk vs rcb playing 11 pitch report weather of chennai super kings vs royal challengers bengaluru

1

CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। आईपीएल 2025 के इस सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 28 मार्च को शाम 7.30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।बता दें दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है। आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में RCB ने KKR को और वहीं आईपीएल के तीसरे मैच में CSK ने MI को हराया है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर अपने जीत का अभियान जारी रखना चाहेंगी। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं CSK या RCB में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्डसंबंधित खबरेंसबसे पहले जान लेते हैं कि CSK और RCB के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो चेन्नई और बेंगलुरु के बीच 33 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 21 बार CSK विनर रही है, जबकि 11 मैच में RCB की जीत हुई है।इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो चेन्नई का हाईएस्ट स्कोर 226 और बेंगलुरु का 218 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो CSK का 82 और RCB का 70 रहा है।चेन्नई और आरसीबी के बीच होने वाला मुकाबला दो युवा कप्तानों का भी टेस्ट होगा। रितुराज और रजत पाटीदार दोनों ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ शुरुआत की है। वहीं अब दोनों युवा खिलाड़ी आमने सामने होंगे।RCB की संभावित प्लेइंग 11RCB की संभावित प्लेइंग 11 में विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड और यश दयाल शामिल हो सकते हैं। जबकि स्वप्निल सिंह इम्पैक्ट प्लेयर होंगे।IPL 2025 के पहले मैच की तरह इस मैच में भी विराट कोहली इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। पाटीदार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे और नंबर 4 पर RCb क्रुणाल पांड्या को भेज सकती है।RCB की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:विराट कोहली (बैट्समैन)फिल साल्ट (बैट्समैन)कप्तान रजत पाटीदार (बैट्समैन)टिम डेविड (बैट्समैन)विकेटकीपर जितेश शर्मा (बैट्समैन)क्रुणाल पंड्या (ऑल राउंडर)लियाम लिविंगस्टोन (ऑल राउंडर)रसिख दार सलाम (बॉलर)सुयश शर्मा (बॉलर)जोश हेजलवुड (बॉलर)यश दयाल (बॉलर)CSK की संभावित प्लेइंग 11CSK की संभावित प्लेइंग 11 में ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस और खलील अहमद शामिल हो सकते हैं। वहीं राहुल त्रिपाठी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।CSK की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:रचिन रविंद्र – बैट्समैनऋतुराज गायकवाड़ – बैट्समैनदीपक हुडा– बैट्समैनमहेंद्र सिंह धोनी – विकेटकीपर-बैट्समैनशिवम दुबे – ऑलराउंडरसैम कर्रन – ऑलराउंडररवींद्र जडेजा – ऑलराउंडररविचंद्रन अश्विन – बॉलरनूर अहमद – बॉलरखलील अहमद – बॉलरनाथन एलिस – बॉलरIPL 2025 के तीसरे मैच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। राहुल त्रिपाठी नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं और नंबर 4 पर CSK शिवम दुबे को भेज सकती है।कैसी है चेन्नई की पिच?चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम ने अब तक 78 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 32 मौकों पर जीत हासिल की है।चेपॉक की पिच को स्पिन फ्रेंडली माना जाता है, लेकिन टी20 में यहां बल्लेबाजों के लिए भी कई बार मदद होती है। हाल के ट्रेंड को देखें तो यहां की विकेट सपाट रहने की उम्मीद है। टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं।वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है तो स्पिनर को मदद मिलने लगती है। इस स्टेडियम में हुए पिछले 10 मैचों में तेज गेंदबाजों ने 61% और स्पिनरों ने 39% विकेट लिए हैं।कैसा होगा चेन्नई का मौसम?अब बात कर लेते हैं, मौसम के मिजाज की, क्योंकि ये जानकर फैंस को खुशी होगी कि IPL के मैच के दौरान बारिश पड़ने की आशंका काफी कम है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 28 मार्च को चेन्नई में तापमान अधिकतम 37°C और न्यूनतम 26°C रहने की संभावना है।DC vs LSG Highlights Score, IPL Match 2025: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने मारी बाजी, 1 विकेट से लखनऊ को दी मात

Leave A Reply

Your email address will not be published.