CUET PG Admit Card 2025: 21 से 25 मार्च तक होने वाली एग्जाम का एडमिट कार्ड हुआ जारी, इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड – nta released cuet pg admit cards 2025 for march 21-25 exams how to download
CUET PG Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एनटीए ने CUET PG के 21 से 25 मार्च 2025 के बीच होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह एग्जाम कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। एनटीए ने बताया कि बाकी परीक्षा तिथियों के लिए हॉल टिकट बाद में जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG से डाउनलोड कर सकते हैं।उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करना होगा। एनटीए ने 13 से 20 मार्च 2025 की परीक्षाओं के लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। 25 मार्च के बाद की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे।कैसे डाउनलोड करें CUET-PG का एडमिट कार्डसंबंधित खबरेंस्पेट 1: आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं।स्टेप 2: होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।स्टेप 4: आपके स्क्रीन पर आपका हॉल टिकट दिखेगा।स्टेप 5: भविष्य में उपयोग के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड और सेव करें।कितने शहरों में होगा एग्जामराष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा CUET PG 2025 परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से 1 अप्रैल के बीच विभिन्न तिथियों पर किया जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड यह एग्जाम देश के विभिन्न राज्य व केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए होगी। यह परीक्षा भारत के 312 शहरों और विदेश के 27 शहरों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। एनटीए ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे एडमिट कार्ड के निर्देश ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें। परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी और जरूरी डाक्युमेंट साथ लाने जरूरी है।परीक्षा कुल 43 शिफ्ट में होगी, जिसमें हर शिफ्ट 90 मिनट की होगी। ये एग्जाम 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि एग्जाम से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in और exam.nta.ac.in/CUET-PG/ को चेक करते रहें।दानापुर की खुशबू के सपनों को पूरा करेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जानिए किस तरह बेटियों को सपोर्ट कर रही है मोदी सरकार