DA Hike 2025: महंगाई भत्ता बढ़ने में क्यों हो रही देरी, सरकारी कर्मचारियों को कब मिलेगी खुशखबरी? – da hike 2025 dearness allowance increase delay government employees news
DA Hike 2025: केंद्र सरकार अक्सर अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) बढ़ाने का फैसला होली से पहले कर देती है। हालांकि, इस साल ऐसा नही हुआ। इससे सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी चिंतित हैं। होली के बाद खबर आई थी कि 19 मार्च को कैबिनेट मीटिंग के बाद सरकार यह खुशखबरी दे सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।DA Hike के एलान में क्यों हो रही है देरी?फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, सरकारी प्रक्रिया और वित्तीय मंजूरी में देरी के चलते महंगाई भत्ता बढ़ने का एलान नहीं हो पा रहा है। अगर सबकुछ समय पर हो जाता, तो केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को होली पर डीए हाइक का गिफ्ट दे चुकी होती। रिपोर्ट के अनुसार, डीए हाइक के फैसले पर अब कभी भी मुहर लग सकती है और इसका जल्द एलान भी हो सकता है।DA क्या है और यह किसे मिलता है?महंगाई भत्ता (DA) सरकारी कर्मचारियों के बेसिक सैलरी से जुड़ा भत्ता है। इसे साल में दो बार बढ़ाया जाता है। सरकार कर्मचारियों पर महंगाई के असर को कम करने के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाती है। यह केंद्र सरकार के मौजूदा कर्मचारियों और पेंशनर्स को जीवनयापन खर्चों की भरपाई के लिए दिया जाता है। निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को यह लाभ नहीं मिलता। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में काम करने वाले कर्मचारियों को भी DA का लाभ मिलता है।इस बार कितना DA हाइक मिलेगा?सरकार आमतौर पर जनवरी-जून के लिए DA हाइक का एलान होली से पहले और जुलाई-दिसंबर के लिए दिवाली से पहले करती है। लेकिन इस बार जनवरी-जून 2025 के लिए बढ़ोतरी होली से पहले नहीं हो पाई। माना जा रहा है कि इस बार डीए 2% बढ़ सकता है। इससे DA 53% से बढ़कर 55% हो सकता है। यह बढ़ोतरी AICPI (ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स डेटा) के जुलाई-दिसंबर 2024 के आंकड़ों पर आधारित होगी।हालांकि, जानकारों का मानना है कि DA बढ़ोतरी 2% से अधिक हो सकती है और यह 4% तक भी जा सकती है, क्योंकि RBI ने चालू वित्त वर्ष के लिए महंगाई दर का अनुमान 4.5% से बढ़ाकर 4.8% कर दिया है।अब DA बढ़ोतरी का एलान कब होगा?DA हाइक का फैसला पहले ही कई बार टल चुका है, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि सरकार इसे अगली कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी दे सकती है। इसके अगले हफ्ते होने की संभावना है। मंजूरी मिलने के बाद बढ़ा हुआ DA जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। साथ ही, कर्मचारियों को जनवरी, फरवरी और मार्च के एरियर का भुगतान अप्रैल की सैलरी के साथ किया जा सकता है।यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: कब आएगी 20वीं किस्त, क्या पति-पत्नी दोनों उठा सकते हैं योजना का लाभ?