ट्रेंडिंग
SEBI चीफ ने SME IPO से 'सजग' रहने की दी सलाह, कहा- सिर्फ उम्मीद पर न लगाएं पैसा - investors should b... Personal Loan: कितने समय के लिए लेना चाहिए लोन, EMI कम कराना सही या टेन्योर? - personal loan tenure ... Gold Price Today: अक्षय तृतीया के दिन 99500 रुपये रहा 10 ग्राम सोने का भाव, 37% चढ़े दाम - gold pric... IndusInd बैंक ने घटाया FD पर ब्याज! लेकिन सिर्फ 91 दिनों की एफडी पर दे रहा है 7% का ब्याज - indusind... Gold Buying: रुपया या डॉलर, किस करेंसी से गोल्ड खरीदने पर होगा ज्यादा फायदा? - gold vs dollar vs rup... पर्सनल लोन के लिए कम से कम सैलरी: पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें? Vivad Se Vishwas 2.0: पेंडिंग इनकम टैक्स मामला निपटाने का आज आखिरी दिन, उठाएं मौके का फायदा - vivad ... Dabur का '100% फ्रूट जूस' का दावा कानून का शत-प्रतिशत उल्लंघन, FSSAI ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा - fs... Indian Citizenship Proof: अब आधार, PAN या राशन कार्ड से साबित नहीं होगी आपकी नागरिकता! इन दो डॉक्यूम... Bank Holiday: कल गुरुवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 1 मई की छुट्टी - bank holiday...

Dabur का ‘100% फ्रूट जूस’ का दावा कानून का शत-प्रतिशत उल्लंघन, FSSAI ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा – fssai says dabur 100 percent juice claim violates law delhi high court

4

FSSAI vs Dabur: दिग्गज FMCG कंपनी Dabur का ‘100% फ्रूट जूस’ दावा उसकी मुश्किलें बढ़ा रहा है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल एक शपथपत्र में कहा है कि मौजूदा खाद्य मानकों के तहत Dabur को अपने जूस उत्पाद की पैकेजिंग पर ‘100% फ्रूट जूस’ लिखने की इजाजत नहीं है। यह दावा उपभोक्ताओं को गुमराह कर सकता है।FSSAI ने Dabur के दावे पर क्या कहा?फूड रेगुलेटर के अनुसार, Food Safety and Standards (Advertising and Claims) Regulations, 2018 के तहत ऐसे संख्यात्मक दावे (numerical descriptors) को मान्यता प्राप्त नहीं है। FSSAI ने यह भी स्पष्ट किया कि ‘100%’ जैसा शब्द उपभोक्ता को यह आभास दिला सकता है कि उत्पाद पूरी तरह से शुद्ध फलों से बना है, जबकि अधिकांश मामलों में यह reconstituted जूस होता है, जिसमें पानी या अन्य सामग्री मिलाई जाती है।संबंधित खबरेंFSSAI ने यह शपथपत्र 23 अप्रैल को कोर्ट में दाखिल किया। इसमें कहा गया है कि Schedule V के अंतर्गत ‘100%’ जैसे दावों को स्वीकृत दावे की श्रेणी में नहीं रखा गया है। इससे पहले जून 2024 में FSSAI ने सभी फूड बिजनेस ऑपरेटर्स (FBOs) को निर्देश जारी कर कहा था कि वे ‘100% फ्रूट जूस’ जैसे दावे लेबल और विज्ञापन से हटाएं।Dabur का पक्ष और दलील क्या है?Dabur ने अदालत में दाखिल अपनी याचिका में FSSAI के निर्देश को कानूनी रूप से अव्यवस्थित और मौजूदा नियमों की गलत व्याख्या पर आधारित बताया है। कंपनी का कहना है कि उनके Real Activ जैसे उत्पाद फलों के गाढ़े रस से बनाए जाते हैं, जिनमें पानी मिलाकर उनकी प्राकृतिक संरचना को बहाल किया जाता है। इसमें अतिरिक्त चीनी नहीं मिलाई जाती। इसलिए, कंपनी के अनुसार, ‘100% फ्रूट जूस’ का दावा नियमों के अनुरूप है।FSSAI ने अपने जवाब में यह भी कहा कि Scientific Panel on Labelling and Claims/Advertisements (SP-08) की मीटिंग में यह स्पष्ट किया गया है कि इस तरह के दावे, Food Products Standards and Food Additives Regulations, 2011 के नियम 2.3.6 का उल्लंघन करते हैं।इस मामले की सुनवाई कहां तक पहुंची?मार्च 2025 में Dabur ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर FSSAI के निर्देश को चुनौती दी थी। कोर्ट ने उस समय FSSAI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। उसी नोटिस पर FSSAI ने अदालत में अपना जवाब दाखिल किया था। अब तक Dabur को इस मामले में कोई अंतरिम राहत नहीं मिली है। इस मामले की अगली 7 जुलाई 2025 को होगी।FSSAI और Dabur की ओर से इस विवाद पर अभी तक कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।यह भी पढ़ें : Business Idea: इस फल का तेल भी बना देगा करोड़पति, सिर्फ 2 लाख रुपये में करें शुरू

Leave A Reply

Your email address will not be published.