DC vs LSG Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ किया सीजन का आगाज, आशुतोष शर्मा बने जीत के हीरो – dc vs lsg highlights delhi capitals beat lucknow super giants by 1 wicket
DC vs LSG Highlights: आईपीएल 2025 के चौथा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकबला विशाखापट्टनम में खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209/8 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत काफी खराब थी।मैच की शुरुआत में दिल्ली ने जल्दी तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन डेब्यूटेंट विप्रज निगम (15 गेंदों में 39 रन) और फिर आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिला दी। इससे पहले लखनऊ ने धमाकेदार शुरुआत की थी। लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन (75) और मिशेल मार्श (72) की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट की नुकसान पर 209 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था की लखनऊ सुपर जायंट्स स्कोर को 260 तक ले जा सकती है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की बेहतरीन गेंदबाजी ने उनको 209 पर ही रोक दिया।दिल्ली ने की खराब शुरुआतस्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने इस मैच में तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिससे टीम 65/5 की मुश्किल स्थिति से उबरकर एक विकेट से जीत गई। दिल्ली के गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए। वहीं लखनऊ को ओर से दिग्वेश राठी, शार्दुल ठाकुर, सिद्दार्थ और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले।दिल्ली की ओपनिंग जोड़ी में जैक फ्रेसर मैक्गर्क और फाफ डु प्लेसी सस्ते में आउट हो गए। आशुतोष शर्मा की पारी ने दिल्ली को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और जीत तक पहुंचाया। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे और 6 गेंदों पर बिना रन बनाए आउट हो गए।