DC vs SRH Highlights: अनिकेत के धुंआधार बैटिंग पर भारी पड़ा मिशेल स्टार्क का ‘पंजा’, दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया – dc vs srh highlights ipl 2025 delhi capitals beat sunrisers hyderabad axar patel pat cummins
DC vs SRH Highlights: IPL 2025 का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 163 रनों पर ऑल आउट हो गई। दिल्ली के गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क ने पांच विकेट अपने नाम किया। वहीं दिल्ली की टीम ने 164 रनों के टारगेट को 16वें ओवर में ही अपने नाम कर लिया। आईपीएल 2025 में दिल्ली की ये लगातार दूसरी जीत है तो वहीं हैदराबाद की लगातार दूसरी हार। दिल्ली की ओर से फाफ ने 50 रनों की शानदार पारी खेली तो हैदराबाद की ओर से अनिकेत वर्मा ने 74 रनों की शानदार पारी खेली।दिल्ली ने तोड़ा हैदराबाद का घमंडबता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला हैदराबाद की टीम के लिए सही नहीं रहा। हैदराबाद टीम 18.3 ओवर में 163 पर सिमट गई। दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने धमाल मचाते हुए आईपीएल 2025 का पहला पंजा यानी पांच विकेट अपने नाम किया। उन्होंने धारदार गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर में 35 रन देकर पांच बल्लेबाजों का पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन जबकि मोहित शर्मा ने एक विकेट हासिल किया।संबंधित खबरेंअनिकेत का तूफानवहीं हैदराबाद की ओर से युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने धुंआधार पारी खेली। एक तरफ विकेट गिर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ अनिकेत लंबे-लंबे छक्के लगा रहे थे। उन्होंने 41 गेंदों में पांच चौकों और 6 छक्कों के दम पर 74 रनों की पारी खेली। बता दें कि आईपीएल में अनिकेत की ये पहली आईपीएल फिफ्टी है। इससे पहले ओपनिंग करने आए ओपनर अभिषेक शर्मा की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में वो महज एक रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा रन आउट हुए।मिशेल स्टार्क का कहरअभिषेक शर्मा के विकेट के बाद मिशेल स्टार्क का तूफान आया। स्टार्क ने तीसरे ओवर में ईशान किशन (2) और फिर नीतीश कुमार रेड्डी को जीरो रन पर पवेलियन की राह दिखाई। वही स्टॉर्क ने पांचवें ओवर में ट्रैविस हेड के रूप हैदराबाद को सबसे बड़ा झटका दिया। हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों में 32 रोंन की पारी खेली जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए अनिकेत के साथ 77 रनों की साझेदारी की। मोहित ने 11वें ओवर में क्लासेन का शिकार किया।जीशान का शानदार गेंदबाजीहैदराबाद की ओर से जीशान ने शानदार गेंदबाजी की। युवा गेंदबाज ने पहले डुप्लेसिस को आउट किया और फिर मैकगर्क को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के लिए पहला मैच खेलने वाले केएल राहुल को बोल्ड किया। हांलाकि उनकी ये गेंदबाजी टीम की काम नहीं आ सकी।