DDA Flats Scheme: दिल्ली में 25% डिस्काउंट पर घर खरीदने का मौका, 31 मार्च तक करना होगा अप्लाई – dda flats scheme great chance to buy flat in delhi under dda shramik awaas yojana 2025
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) दिल्ली में 6,500 फ्लैट्स बेचने जा रही है। अथॉरिटी फ्लैट्स पर 25 फीसदी डिस्काउंट भी दे रही है। बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स इस स्कीम में फ्लैट के लिए 31 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। डीडीए श्रमिक आवास योजना और सबका घर आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी से शुरू हुआ था। यह स्कीम 31 मार्च को बंद होने जा रही है।श्रमिक आवास योजना में कौन कर सकता है अप्लाई?डीडीए की इस स्कीम में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर फ्लैट एलॉट किए जाएंगे। अथारिटी ने कहा है कि इस स्कीम में 25 फीसदी डिस्काउंट के लिए बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स का दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेल्फेयर बोर्ड (DBOCWWB) में रजिस्टर्ड होना जरूरी है। जो वर्कर्स 31 दिसंबर, 2024 तक बोर्ड के पास रजिस्टर्ड हैं, वे इस स्कीम में अप्लाई कर सकता हैं। इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा स्कीम में रजिस्टर्ड वर्कर्स भी डिस्काउंट के हकदार होंगे।संबंधित खबरेंडीडीए के ये फ्लैट्स दिल्ली में कहां स्थिति हैं?डीडीए ने इस स्कीम के तहत नरेला, सिरसापुर और लोकनायकपुरम में फ्लैट्स बनाए हैं। इस स्कीम में एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और ईड्ब्ल्यूएस कैटेगेरी में 6,500 से ज्यादा फ्लैट्स उपलब्ध हैं। इस स्कीम में अप्लाई ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए www.dda.gov.in or https://eservices.dda.org.in पर जाना होगा। पैन और दूसरे डिटेल की मदद से लॉग-इन करना होगा। अप्लाई के लिए 2,500 रुपये की फीस चुकानी होगी। यह नॉन-रिफंडेबल होगी।क्या-क्या डॉक्युमेंट्स देने होंगे?फ्लैट का पजेशन लेटर इश्यू होने से पहले एलॉटी को EWS स्टेटस का इनकम सर्टिफिकेट देना होगा। DBOCWWB या पीएम विश्वकर्मा स्कीम में रजिस्ट्रेशन का प्रूफ भी पेश करना होगा। इसके अलावा भी कुछ डॉक्युमेंट्स देने होंगे, जिसकी जानकारी डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम, 2024 के ब्रॉशर में मिलेगी। अगर आप अभी फ्लैट देखना चाहते हैं तो आप सैंपल फ्लैट देख सकते हैं। इसके लिए आपको डीडीए पोर्टल पर कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करना होगा।सबका घर आवास में कौन कर सकता है अप्लाई?सबका घर आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को फ्लैट एलॉट किए जाएंगे। ऑटो रिक्शा, कैब ड्राइवर्स, स्ट्रीट वेंडर्स और एससी/एसटी वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। कैब और ऑटो ड्राइवर के पास अप्लाई करने के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से जारी परमिट और लाइसेंस होना जरूरी है। ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपये है।