ट्रेंडिंग
Mutual Funds ने फरवरी में इन 10 शेयरों में लगाया सबसे अधिक पैसा, देखें पूरी लिस्ट - top 10 stocks wi... TATA steel news : जेपी मॉर्गन द्वारा टारगेट बढ़ाए जाने के बाद टाटा स्टील के शेयरों में 2% की तेजी - ... गिरावट में भी तनकर खड़ा है Gariel India का स्टॉक, अभी निवेश करने पर हो सकती है तगड़ी कमाई - gariel i... Travel Tips: आधे दाम में मिलेगी फ्लाइट टिकट, बस बुकिंग से पहले याद रखें ये 6 टिप्स - travel tips boo... एसेट मोनेटाइजेशन की रफ्तार तेज, BSNL और MTNL को मिले 13,000 करोड़ रुपए, 13% भागा MTNL  का शेयर - ass... IndusInd Bank में शॉक से बचे ये म्यूचुअल फंड्स, एक महीने पहले ही बेच दिए ₹1600 करोड़ के शेयर - indus... Bank Holiday: होली के दिन शुक्रवार को इन राज्यों में खुले रहेंगे बैंक, जानें RBI ने क्यों किया ऐसा -... Stock Market LIVE Updates : सेंसेक्स, निफ्टी की शुरुआती बढ़त खत्म, एमटीएनएल में 10% की तेजी - live s... Dehradun Hit and Run: देहरादून में Mercedes कार का कहर, 6 लोगों को कुचला, 4 की मौत, 2 की हालत गंभीर ... Gold Rate Today: होलिका दहन के दिन महंगा हुआ सोना, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट - gold rate today ...

Dehradun Hit and Run: देहरादून में Mercedes कार का कहर, 6 लोगों को कुचला, 4 की मौत, 2 की हालत गंभीर – dehradun hit and run high speed mercedes 6 hit 4 dead 2 injured check details

1

देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भीषण सड़क हादसे की खबर आई है। एक तेज रफ्तार मर्सडीज कार ने पैदल चल रहे 6 लोगों कुचल दिया है। इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है। देहरादून राजपुर रोड पर यह हादसा बुधवार रात को हुआ है। कुछ लोग पैदल जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। कार चालक ने एक स्कूटी को भी टक्कर मारी है। कार का नंबर चंडीगढ़ का बताया जा रहा है।वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही IG गढ़वाल राजीव स्वरूप, SSP अजय सिंह, एसपी सिटी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।हादसे में 4 लोगों की मौतइस भीषण हादसे में दो मृतकों की पहचान हो गई है। जिसमें मंशाराम (30) पुत्र रामबहादुर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तरप्रदेश, रंजीत (35), निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश शामिल हैं। वहीं दो मृतकों की पहचान करना बाकी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा और बिहार के सीतामढ़ी निवासी मोहम्मद शाकिब पुत्र मो0 जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनका इलाज चल रहा है। इन्हें सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है।पुलिस जांच पड़ताल में जुटीराजपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि पुलिस कार और ड्राइवर का पता लगाने में जुटी हुई है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। साथ ही जिले के सभी बॉर्डर पर भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। जल्द ही फरार कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.