Delhi Building Collapsed: दिल्ली के मुस्तफाबाद में ढह गई 4 मंजिला इमारत, 25 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी – delhi building collapsed in mustafabad four storey many people trapped under debris rescue operations underway
दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक 4 मंजिला इमारत देर रात भरभराकर गिर गई है। रात में जैसे ही इमारत गिरी, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही फौरन दमकल की 5 गाड़ियां, डॉग स्क्वॉड, NDRF और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। अब तक 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं 20-25 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हताहतों की संख्या के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह घटना दयालपुर के शक्तिविहार इलाके की है। यह इलाका मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में आता है।देर रात 2:50 पर फायर डिपार्टमेंट को बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली। इसके बाद एनडीआरएफ, डॉग स्क्वाड, दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं।रात में गिर गई इमारतडिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि पूरी इमारत पूरी तरह से गिर गई है। कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं। पुलिस के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया है। जिन लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि रात में भारी बारिश और आंधी-तूफान के कारण शहर के कई हिस्से प्रभावित हुए थे। इसके बाद मकान ढहने की यह घटना सामने आई है। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।अपडेट जारी है….