Delhi: फ्लैट बना मौत का कब्रगाह! लकड़ी के बॉक्स में छुपाकर रखा गया था महिला का शव – vivek vihar delhi police found a woman body wrapped in a blanket inside a bed
दिल्ली के शाहदरा के विवेक विहार इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। एक फ्लैट के अंदर से ऐसी सच्चाई सामने आई, जिसने पुलिस तक को हैरान कर दिया। लकड़ी के बॉक्स में छुपा एक बैग, और उस बैग में एक महिला का सड़ा-गला शव! जैसे ही इस घटना की खबर फैली, इलाके में सनसनी मच गई। पड़ोसियों में दहशत का माहौल बन गया, हर कोई हैरान था कि आखिर ऐसा खौफनाक खेल किसने और क्यों खेला?पुलिस ने तेजी दिखाते हुए फ्लैट के मालिक विवेकानंद मिश्रा को हिरासत में लिया और अब पूछताछ जारी है। हत्या क्यों और कैसे हुई, यह सवाल अभी भी बना हुआ है, लेकिन इस रहस्य से पर्दा उठने का इंतजार हर कोई कर रहा है।पीसीआर कॉल से खुला राजसंबंधित खबरेंशाहदरा के डीसीपी ने बताया कि शनिवार को विवेक विहार थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें सत्यम एन्क्लेव के डीडीए फ्लैट्स से तेज दुर्गंध आने की सूचना दी गई थी। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो फ्लैट बाहर से बंद था, लेकिन पीछे के दरवाजे के पास खून के निशान नजर आए। शक गहराने पर जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा डराने वाला था—एक महिला (लगभग 35 साल) का शव बैग में ठूंसा हुआ मिला, जो पूरी तरह सड़ चुका था।शव को ठिकाने लगाने की साजिशमहिला का शव कंबल में लपेटकर लकड़ी के बॉक्स में छुपाया गया था, ताकि बदबू बाहर न आए और किसी को शक न हो। पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन बदबू के चलते ये राज ज्यादा दिन तक छुप नहीं पाया।मकान मालिक से सख्त पूछताछपुलिस ने इस मामले में फ्लैट के मालिक विवेकानंद मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है। अभी तक मृतका की पहचान और हत्या की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्या के पीछे कोई आपसी रंजिश या किसी संगठित अपराध का हाथ है।पुलिस जांच में जुटीफिलहाल, पुलिस शव की शिनाख्त करने और हत्या के पीछे की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है। जल्द ही इस गुत्थी को सुलझाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड्स की भी जांच की जाएगी। मामले से जुड़े और भी खुलासे होने की संभावना है, जिससे ये सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री सुलझ सकेगी।Weather Update: उत्तर भारत में ठंडी हवाओं की दस्तक, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में राहत