दिल्ली सरकार ने शराब पर टैक्स से कमाए 5,000 करोड़ रुपए और दूध से 200 करोड़ रुपए – delhi government earned rs 5000 crore from tax on liquor and rs 200 crore from milk
दिल्ली सरकार ने विधानसभा को बताया कि चालू वित्त वर्ष में शराब पर कर से 5,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम इकट्ठा की गई, जबकि दूध और उससे जुड़े प्रोडक्ट से केवल 210 करोड़ रुपए ही हासिल हुए। दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक अभय वर्मा की ओर से पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सरकार ने कहा कि उसे वित्तीय वर्ष 2024-25 में शराब की बिक्री पर एक्साइज ड्यूटी और VAT से 5,068.92 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल हुआ।दूध और दूध के प्रोडेक्ट से GST के रूप में 209.9 करोड़ रुपए की कमाई हुई। दोनों आंकड़े फरवरी तक के हैं। यह सवाल ऐसे समय में आया है जब BJP ने कथित शराब नीति घोटाले को लेकर AAP पर हमला जारी रखा है।पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उन आप नेताओं में शामिल थे, जिन्हें कथित घोटाले के सिलसिले में जेल भेजा गया था और इस मुद्दे को पिछले महीने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार में बड़ी भूमिका निभाने के रूप में देखा जा रहा है।रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली नई BJP सरकार ने बताया कि 2023-24 में शराब पर टैक्स के रूप में 5,164 करोड़ रुपए, 2022-23 में 5,547 करोड़ रुपए और 2021-22 में 5,487 करोड़ रुपए इकट्ठा किए गए।सरकार ने बताया कि नवंबर 2021 से अगस्त 2022 तक आम आदमी पार्टी के तहत दिल्ली में नई शराब नीति लागू होने के कारण केवल निजी दुकानों को ही शराब बेचने की अनुमति दी गई है।