Delhi Weather: दिल्ली में तेज आंधी-तूफान का कहर…गिरे कई पेड़, 15 फ्लाइट्स डायवर्ट, IMD का ऑरेंज अलर्ट – delhi ncr massive dust storm and lightning imd orange alert more than 15 flights were diverted
India Weather News : दिल्ली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में लोगों को तेज़ गर्मी और चिलचिलाती धूप से थोड़ी राहत मिली। शुक्रवार शाम को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में तेज आंधी चली। इस दौरान गुरुग्राम और गाजियाबाद के कुछ इलाकों में बड़े-बड़े पेड़ गिर गए। वहीं कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 15 से अधिक उड़ानें डायवर्ट की गईं। भारतीय मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और सतर्क रहने की सलाह दी है15 से ज्यादा फ्लाइट डायवर्टशुक्रवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में आए खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिला। दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 से ज्यादा उड़ानों को दूसरे शहरों की ओर डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट संचालक DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने बयान में कहा, “दिल्ली में खराब मौसम की वजह से, दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ फ्लाइट प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान से जुड़े नए अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें।”मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्टमौसम विभाग ने आज तेज आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी दी थी। इसी के साथ ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने खराब मौसम के चलते लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। IMD ने बताया कि शाम के समय धूल भरी आंधी, बिजली चमकने, 40 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज हवाओं और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाएं दिल्ली और एनसीआर के बड़े हिस्से को प्रभावित कर सकती हैं।अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसममौसम विभाग ने पहले ही यह भविष्यवाणी की थी कि शुक्रवार को बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहेंगे, और 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुआ है, जिसकी वजह से कुछ दिनों तक राजधानी में बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक घटा है। वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शाम 4 बजे 164 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ से बेहतर होकर अब ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंच गया है।