Delhi Weather: दिल्ली वालों को बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत! IMD ने तापमान में भी बढ़ोतरी की जताई आशंका! पूढ़ें पूरा फोरकास्ट – delhi weather rain alert relief from heatwave to delhiites imd predicted increase in temperature full forecast
इस हफ्ते दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है। हालांकि, आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है। पिछले हफ्ते आसमान में बादल छाए रहने, हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन नमी का स्तर बढ़ गया है। मौजूदा मौसम पैटर्न का कारण उत्तरी भारत में कई एक्टिव सिस्टम हैं।दिल्ली में आज का वेदर फोरकास्टIMD ने सोमवार को आंधी-तूफान और बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।संबंधित खबरेंगरज, बिजली और धूल भरी आंधी के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और ह्यूमिडिटी का लेवल 63% तक पहुंचने की संभावना है। दिल्ली में 10-20 Km/घंटा की रफ्तार से सतही हवाएं चलने की संभावना है।इस हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?22 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और अगले दिनों में 40 डिग्री सेल्सियस और 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 25 अप्रैल तक आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है और इस हफ्ते के लिए कोई हीटवेव अलर्ट जारी नहीं किया है।23 और 24 अप्रैल को दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी में लू चलने की आशंका नहीं है।पूर्वोत्तर और पूर्व में अगले कुछ दिनों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है।इसके अलावा दक्षिण भारत में, केरल और माहे में अगले सात दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है, जिसमें बारिश, गरज, बिजली और तेज हवाएं चलेंगी। दक्षिणी प्रायद्वीप के दूसरे इलाकों में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश हो सकती है।दिल्ली का AQI अपडेटपिछले हफ्ते ‘खराब’ कैटेगरी में रहने के बाद सोमवार सुबह राजधानी में एयर क्वालिटी में सुधार हुआ और यह ‘मॉडरेट’ कैटेगरी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 21 अप्रैल को सुबह 8 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 177 दर्ज किया गया, जबकि रविवार को इसी समय यह 150 था।दिल्ली-NCR में AQI में सुधार हुआ, लेवल ‘संतोषजनक’ या ‘मध्यम’ श्रेणी में आ गया। 20 अप्रैल को शाम 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 140 रहा। गुरुग्राम में AQI में सुधार हुआ और यह 107 पर रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।वहीं उत्तर प्रदेश के नोएडा में AQI 110 और ग्रेटर नोएडा में AQI 107 दर्ज किया गया। गाजियाबाद का AQI सुधरकर 108 हो गया, जो इसे ‘मध्यम’ श्रेणी में रखता है।Weather Report: दिल्ली में पिछले तीन साल का टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, 21 अप्रैल कहां कैसा रहेगा देशभर का मौसम?