ट्रेंडिंग
RBI के रेपो रेट घटाने के बाद इंडियन बैंक, BOB और PNB ने घटाई लोन दरें, चेक करें डिटेल्स - rbi repo r... Business Idea: मोटी कमाई करना है तो शुरू करें यह बिजनेसस, खूबसूरती के कारोबार में लगेंगे चार चांद - ... ट्रंप ने बदला प्लान, बाजार भरेगा उड़ान? 11 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय... Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आपका आज का पूरा दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal ... Tahawwur Rana Extradition: विजय माल्या से लेकर गोल्डी बराड़ तक... तहव्वुर राणा के बाद अब इन हाई-प्रो... क्या Gold में तूफानी तेजी आएगी? - international markets have seen a huge hike in gold prices will th... Explainer: ट्रंप ने टैरिफ पर क्यों दी 90 दिन की राहत, तीन प्वाइंट में समझिए पूरी तस्वीर - explainer ... 'मेरा पति नपुंसक है': मायावती की भतीजी ने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का दर्ज कराया केस, मारपीट करन... 11 अप्रैल को भी दिल्ली-NCR में होगी बारिश? क्या है मौसम विभाग का अनुमान - delhi ncr rain alert 11 ap...

MS Dhoni: CSK के लिए परेशानी बने धोनी? कमाई और रनों के आंकड़ें बता रही ये बड़ी कहानी – is ms dhoni going to say goodbye to ipl and chennai super kings know his journey in indian premier league

1

MS Dhoni : तारीख 24 जनवरी 2008… जगह मायानगरी मुंबई, भारतीय क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इस खेल को चाहने वालों के लिए ये दिन काफी खास था। क्योंकि इस दिन के बाद से क्रिकेट की पूरी दुनिया में बदलने वाली थी। आज से 18 साल पहले मुंबई में आईपीएल का पहला ऑक्शन होता है। एक-एक करके सभी फ्रेंचाइजी, अपनी टीम में खिलाड़ियों को जोड़ रहीं थीं। उसी दौरान हॉल में ऑक्शन के लिए एक ऐसे नाम ऐलान होता है, जिसके बाद वहां काफी शोर-गुल मच जाता है। वह नाम था महेन्द्र सिंह धोनी का। धोनी का नाम सामने आते ही ऐसा लगा कि मानों सभी फ्रेंचाइजी की पहली चाहत उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की है। ये होड़ इसलिए भी थी क्योंकि कुछ महीनों पहले ही धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीता था।आईपीएल की पहली बोलीमहेंद्र सिंह धोनी के नाम पर 400,000 अमेरिकी डॉलर से ऑक्शन शुरू होता है। सभी टीमें बोली लगाती हैं और बोली धीरे-धीरे 900,000 अमेरिकी डॉलर पार कर जाती है। ऑक्शन की रकम 900,000 अमेरिकी डॉलर पार होते ही मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ कर बाकी टीमें पीछे हट जाती हैं। आखिर में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होता है। मुंबई इंडियंस ऑक्शन में धोनी को खरीदने के लिए 1.40 मिलियन डॉलर तक जाती है लेकिन सीएसके, 1.50 मिलियन डॉलर यानी 6 करोड़ की बोली लगाकर धोनी को अपनी टीम में शामिल कर लेती है। और यही से शुरू होता है आईपीएल, चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी का सफर।संबंधित खबरेंऑक्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को आईपीएल के पहले ही सीजन अपना कप्तान बनाता है। चेन्नई की टीम की टीम पहले ही सीजन के फाइनल तक का सफर तय करती है लेकिन अंत में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसे हार मिली। लेकिन अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी के लिए चेन्नई और धोनी को बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। 2010 में धोनी की कप्तानी में सीएसके चैंपियन बनी। 2011 में भी ये खिताब चेन्नई के ही नाम रहा।धोनी पर उठ रहे सवालइस स्टोरी में आगे बढ़ने से पहले फ्लैसबैक से निकलते हैं और अभी के हालात पर भी थोड़ी बात कर लेते हैं। फिलहाल आईपीएल का 18वां सीजन चल रहा है। इस सीजन में भी अबतक 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं। हर बार की तरह इस सीजन में भी धोनी काफी चर्चा में हैं लेकिन इस बार टीम में उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। RCB के ख़िलाफ़ मैच में धोनी नौवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरते हैं। इस मैच में आरसीबी ने चेन्नई को 50 रनों से मात दी। धोनी का अश्विन के भी बाद बल्लेबाजी करने आना खुद उनके फैंस को भी रास नहीं आया। वहीं राजस्थान के ख़िलाफ़ मैच में भी धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे। उन्होंने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। दो मैचों के बाद धोनी का ये बैटिंग पेजिशन देश में एक नेशनल डिबेट का हिस्सा बन गया।जब निकला फिक्सिंग का भूतअब फिर लौटते हैं फ्लैसबैक में साल था 2013 का अब तक आईपीएल के पांच सीजन हो गए थे और चेन्नई ने दो खिताब भी अपने नाम कर लिया था। लेकिन ये दौर ऐसा था जब आईपीएल में फिक्सिंग का भूत निकल कर सामने आया और इसकी गाज दो टीमों पर पड़ी, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का नाम भी शामिल था। आईपीएल के छठे सीजन में स्पॉट फिक्सिंग में कई खिलाड़ियों पर शामिल होने के आरोप लगे। राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। देश में इसके खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन भी हुए। बीसीसीआई ने इस मामले में काफी कड़ा एक्शन भी लिया। सीएसके के टॉप मैनेजमेंट में शामिल गुरुनाथ मय्यपन और राजस्थान रॉयल्स से जुड़े राज कुंद्रा को लेकर जांच में पाया गया कि वह स्पॉट फिक्सिंग में शामिल हैं। इन दोनों टीमों को दो साल के लिए बैन कर दिया गया। सीएसके और राजस्थान की टीम 2015 और 2016 के सीजन में आईपीएल का हिस्सा नहीं थे।वहीं बैन के बाद 2018 में जब सीएसके टीम ने आईपीएल में वापसी की तो धोनी की अगुवाई में टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता। 2021 में चेन्नई की टीम आईपीएल चैंपियन बनी और 2023 में गुजरात टाइटन्स को फाइनल में हराकर सीएसके ने रिकॉर्ड पांचवां खिताब जीता। साल 2023 तक तो सबकुछ ठीक चला लेकिन पिछले सीजन से धोनी और चेन्नई के लिए चीजें बदलने लगी हैं।आगे बढ़ने से पहले पिछले पांच सालों में महेन्द्र सिंह धोनी के आईपीएल के प्रदर्शन पर भी नजर डाल लेते हैं… साल 2020 के सीजन में धोनी ने कुल 200 रन बनाए थे। 14 मैच में 4 बार नॉट आउट रहे। इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर 47 रन था। 16 चौके और 7 छक्के लगाए थे। साल 2021 के सीजन में धोनी ने आईपीएल के 16 मैच खेले और कुल 114 रन बनाए। वहीं, इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 18 रहा। साल 2022 के सीजन में धोनी अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए 14 मैचों में 232 रन बनाता हैं। इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर 50 था। इस सीजन में उन्होंने 21 छक्के भी जड़े। साल 2023 में धोनी का प्रदर्शन काफी खराब रहा। इस सीजन में धोनी ने कुल 12 मैच खेलकर 98 रन बनाते हैं। इस बार के सीजन में उनका बेस्ट स्कोर 32 था। साल 2024 के सीजन में धोनी ने 14 मैचों में 161 रन बनाए। इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर 37 था। वहीं आईपीएल 2025 में अभी तक धोनी का बल्ला खामोश रहा है। पिछले दो मैचों में उनके बैटिंग पोजिशन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब जान लेतें हैं धोनी की आईपीएल में अबतक हुए कमाई के बारे में IPL 2008 से 2010: 6 करोड़ रुपये IPL 2011 से 2013: 8.28 करोड़ रुपये IPL 2014 से 2017: 12.5 करोड़ रुपये IPL 2018 से 2021: 15 करोड़ रुपये IPL 2022 से 2024: 12 करोड़ रुपये IPL 2025: 4 करोड़ रुपये चेन्नई की टीम धोनी की इमेज किसी सुपरस्टार से कम नहीं और फैंस, धोनी को थाला यानी लीडर मानते हैं। लेकिन लगातार मिलती हार के बाद क्या चेन्नई की टीम उन्हें एक बल्लेबाज़ के रूप में टीम में जगह देती रहेगी या किसी और विकल्प की तलाश करेगी? ये सवाल लगातार उठ रहे हैं।सीएसके के कोच स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग के हाल ही में दिए गए एक बयान में भी धोनी के आईपीएल करियर के खत्म होने के इशारे के तौर पर देखा जा रहा है। कोच स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग ने पिछले दिनों कहा था कि, “धोनी टीम के लिए एक मूल्यवान खिलाड़ी हैं। एक लीडर और विकेटकीपर के रूप में, हम टीम में उनके लिए जगह नहीं बना रहे हैं। ” उनकी बल्लेबाज़ी क्रम पर फ़्लेमिंग का कहना है कि धोनी का शरीर अब पहले जैसा नहीं है और वे लगातार 10 ओवर बल्लेबाज़ी नहीं कर सकते।आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभी तक चेन्नई की टीम ने तीन मैच खेले हैं और इनमें से दो में उन्हें हार मिली है। टीम की कई मोर्चे पर आलोचना हो रही है, लेकिन धोनी भी इस बहस में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.