डायबिटीज के मरीज इन सब्जियों से रहें दूर, खा लिया तो बढ़ जाएगा ब्लड शुगर, सेहत की बज जाएगी बैंड – diabetes worst vegetables potato maize sweet potato increase high blood sugar know details
डायबिटीज की बीमारी को काबू में रखने के लिए मरीजों को दवाइयों के साथ ही अपने खानपान को लेकर भी सख्त रहना पड़ता है। उन्हें कौन सी चीजें खानी हैं। कौन सी नहीं, इस पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। डायबिटीज के मरीजों को उन चीजों को अपनी डाइट में शामिल नहीं करना चाहिए। जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स 70-90 के बीच हो। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों के लिए कुछ ऐसी सब्जियां है। जिनके सेवन से बचने की जरूरत है। अगर आप इन सब्जियों का सेवन करते हैं तो ब्लड शुगर लेवल हाई हो सकता है।आलू भारत समेत दुनिया भर में सबसे ज्यादा खाने वाले खाद्य पदार्थों में शामिल है। आलू भारत और अमेरिका में खाई जाने वाली सबसे लोकप्रिय सब्जियों में एक है। इतना ही नहीं इन देशों में आलू की सब्जी के अलावा चिप्स और फ्राइज के रूप में भी बहुत ज्यादा खपत होती है।डायबिटीज के मरीज इन सब्जियों से रहें दूरआलू से करें तौबाजिन लोगों का ब्लड शुगर लेवल हाई रहता है। उन्हें आलू से फौरन दूरी बना लेनी चाहिए। आलू का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 70-90 के बीच होता है। यह बहुत ज्यादा है। इसमें कार्बोहाइड्रेट ज्यादा होता है। इससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ने लगता है। 100 ग्राम आलू में 30 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 2 ग्राम फाइबर होता है। आलू का सेवन किसी भी तरह से करें। ब्लड शुगर लेवल बढ़ने लगता है। लिहाजा चिप्स, फ्रेंच फ्राइज, आलू टिक्की इन सभी चटपटी चीजों से कोसों दूर रहना चाहिए।मक्के को आग में पकाकर या फिर उबालकर खाने का चलन है। इसका टेस्ट कई लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए ये नुकसानदेह है। इसकी वजह ये है कि इसमें कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrates) भारी मात्रा में पाया जाता है। इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल बढ़ने लगता है।इस बात में कोई शक नहीं कि शकरकंद सेहत के लिए काफी फायदेमंद है, लेकिन डायबिटीज के मरीजों को इससे परहेज करना चाहिए। इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट्स और बीटा केरोटीन मधुमेह के रोगियों का ब्लड शुगर लेवल बढ़ा सकते हैं। डायबिटीज के मरीजों को इससे दूरी बनाए रखना चाहिए।रतालू से करें परहेजरतालू का सेवन आमतौर पर कचालू बनाकर फ्रूट चाट के रूप में किया जाता है। रतालू का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ने लगता है। इसका ग्लाइसेमिक इडेक्स 65 के आसपास होता है।मटर का न करें सेवनखाने में मटर मिलाने से उसका टेस्ट बढ़ जाता है। इस सब्जी को कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrates) और स्टार्च (Starch) का रिच सोर्स माना जाता है। जिसकी वजह से इससे दूरी बनाना ही बेहतर है। मटर खाने से डाइबिटीज के मरीजों का डाइजेशन (Digestion) खराब हो सकता है।डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।Diabetes: खून से शुगर का मिट जाएगा नामो निशान, इन 4 चीजों के आटे को डाइट में करें शामिल