ट्रेंडिंग
पार्टनरशिप फर्मों को पार्टनर्स को पेमेंट के वक्त TDS काटना होगा, 1 अप्रैल से लागू होगा टैक्स का यह न... IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने छक्कों से मचाया धमाल, रोहित-गेल को पीछे छोड़ रचा इतिहास - ipl 2025 punjab ... Tax Saving Tips: टैक्स बचाने के साथ अच्छा रिटर्न भी चाहिए? इन 5 योजनाओं में कर सकते हैं निवेश - best... Ashok Leyland ने किया इनकार, SML Isuzu में हिस्सेदारी नहीं खरीद रही कंपनी, फिर भी इस कारण शेयर उछले ... 8th Pay Commission: वेतन आयोग का कब होगा गठन, क्या सिर्फ19% बढ़ेगी सैलरी? - 8th pay commission salar... Lionel Messi Visit India: दिग्गज फुटबॉलर मेसी इस साल आएंगे भारत, अर्जेंटीना की टीम भी रहेगी साथ, जान... NBFC के अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन में दिसंबर तिमाही में उछाल, क्या एनबीएफसी अनसिक्योर्ड लोन में दिखा रह... JP Morgan on Power setor: पावर की डिमांड में बढ़ोतरी से झूमेंगे ये शेयर, पावर डिस्ट्रीब्यूशन सहित इन... सात दिनों की तेजी पर ब्रेक, ऐसे बाजार में एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में दी ट्रेडिंग करने की सलाह - ... Ration Card e-KYC: राशन कार्ड e-KYC करना हुआ आसान, जानें कैसे मिनटों में पूरी करें यह प्रक्रिया - ra...

Diabetes: यह खास शुगर है डायबिटीज की सबसे बड़ी दुश्मन, सेवन करते ही ब्लड शुगर होगा डाउन, दवाओं की होगी छुट्टी

3

देश में डायबिटीज के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। उनके सामने सबसे बड़ी समस्या खाने-पीने की रहती है। शुगर यानी चीनी से तो उन्हें हमेशा दूरी बनानी होती है। लेकिन एक ऐसी शुगर है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। दरअसल, डायबिटीज से पीड़ित मरीजों के लिए कोकोनट शुगर (Coconut Sugar) काफी फायदेमंद मानी गई है। यह नॉर्मल शुगर के मुकाबले काफी अलग है। आज कल कोकोनट शुगर का इस्तेमाल भी काफी बढ़ गया है। इसे कोकोनट पाम शुगर के नाम से भी जाना जाता है।यह कई मिनिरल्स से भरपूर यह नेचुरल स्‍वीटनर सेहत के लिए काफी फायदेमंद (Coconut sugar Benefits) होता है। रिफाइंड शुगर को रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल कर गन्ने के रस से बनाया जाता है। जबकि कोकोनट शुगर अनरिफाइंड होती है। इसे सफेद चीनी के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप रोजाना सफेद चीनी के मुकाबले कोकोनट शुगर का सेवन करते हैं तो काफी फायदे मिलते हैं।जानिए क्या है कोकोनट शुगरनारियल के पेड़ में जो फूल होते हैं। उनके रस से तैयार होने वाले शुगर को कोकोनट शुगर कहते हैं। इसे बनाने के लिए नारियल के फूल के एक सिरे को काटकर उसके रस को स्टोर कर लेते हैं। एक बर्तन में रखकर इस रस को कम आंच पर पकाया जाता है। जब यह सूख जाए तब इसमें जो बचता है। उसे ही कोकोनट शुगर की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इसमें फैट की मात्रा भी बेहद कम होती है। इसमें मौजूद न्यूट्रिशन की बात करें तो यह आयरन, जिंक, कैल्शियम, पैटोशियम, कैलोरी, शुगर, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट्स आदि मौजूद होते हैं। यह शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।कोकोनट शुगर से डायबिटीज रहेगी दूरकोकोनट शुगर की थोड़ी मात्रा में इंसुलिन और सॉल्युबर फाइबर पाया जाता है। जिसकी मदद से शुगर स्‍पाइक की समस्‍या दूर हो सकती है। कोकोनट शुगर के इस्तेमाल से ब्‍लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके सेवन से हाइपोग्‍लाइसेमिया, चक्‍कर आना, पसीना आना जैसी समस्या भी कंट्रोल कर सकते हैं। अगर आप डायबिटीज से पीड़ित हैं तो सफेद चीनी की जगह कोकोनट शुगर को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं।वजन कम करने में मददगार है कोकोनट शुगरकोकोनट शुगर को अगर आप अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो वजन कम करने में मदद मिलती है। नॉर्मल चीनी के मुकाबले कोकोनट शुगर का सेवन बेहतर माना जाता है।जानिए नॉर्मल चीनी और कोकोनट शुगर में अंतरनॉर्मल चीनी में फ्रुक्टोज की मात्रा अधिक होती है। इससे कोई पोषण नहीं होता है। कोकोनट शुगर में आयरन, जिंक, पोटैशियम, कैल्शियम होता है। इसके अलावा इसमें पॉलीफेनॉल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे फैटी एसिड्स और फाइबर भी होते हैं। यह पूरी तरह ऑर्गेनिक है। यानी इसे बनाने में किसी भी केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसमें 16 तरह के अमीनो एसिड्स भी पाए जाते हैं। कोकोनट शुगर में कुछ एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो हमारे शरीर के ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कंट्रोल में रखते हैं।डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।Jamun Seeds for Diabetes: डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान हैं जामुन की गुठलियां, जानें इनके चमत्कारी लाभ

Leave A Reply

Your email address will not be published.