ट्रेंडिंग
Mainpuri : 24 दलितों का खून और 42 साल बाद मिली सजा, देहुली नरसंहार के 3 दोषियों को फांसी की सजा - ma... Aaj ka Rashifal: आज इन राशि के लोगों की खुलेगी किस्मत, जानिये कैसा बितेगा आपका 19 मार्च का दिन - aaj... 19 March 2025 Panchang: आज है फाल्गुन कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय ... '30 दिन के सीजफायर में पूरी तरह रोक दी जाए यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई' ट्रंप से बातचीत से पहले पु... हिंदुस्तान जिंक पर BSE और NSE ने लगाया ₹5.4 लाख का जुर्माना, जानें किस नियम का हुआ उल्लंघन - hindust... अब हेल्थ इंश्योरेंस भी बेचेगी LIC, 31 मार्च तक हो सकता है बड़ा ऐलान, सीईओ ने किया दावा - lic set to ... Aamir Khan: गौरी स्प्रैट के साथ नजर आए आमिर खान, मीडिया की नजरों से ऐसे बचाया, वीडियो हुआ वायरल - aa... यूक्रेन में सीजफायर के प्लान पर चर्चा! ट्रंप-पुतिन की फोन पर बातचीत जारी, व्हाइट हाउस ने दिया ये अपड... इन शेयरों पर निवेशकों को पक्का भरोसा - experts bullish on these 5 stocks should you buy watch video ... शेयर बाजार ने फिर पकड़ी रफ्तार, पैसा लगाने या निकालने से पहले इन 7 रणनीतियों पर डाल लें नजर - stock ...

यूक्रेन में सीजफायर के प्लान पर चर्चा! ट्रंप-पुतिन की फोन पर बातचीत जारी, व्हाइट हाउस ने दिया ये अपडेट – donald trump and vladimir putin discussed to halt the ukraine war

2

Donald Trump and Vladimir Putin : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन फोन पर बातचीत कर रहे हैं। यह बातचीत यूक्रेन में युद्धविराम के लिए अमेरिकी प्रस्ताव के कुछ दिनों बाद हो रही है। राष्ट्रपति के सहायक और व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा, ‘यह बातचीत अच्छी चल रही है और अभी भी जारी है.’अमेरिकी प्रशासन पुतिन को युद्ध समाप्त करने के संभावित रास्ते के रूप में 30 दिनों के युद्ध विराम प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी करना चाहता है।व्हाइट हाउस का बयानव्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच वार्ता सकारात्मक रही और यह सुबह 10:00 बजे (स्थानीय समय) से जारी थी। उन्होंने कहा, “बातचीत अभी भी चल रही है और ये काफी अच्छी तरह से जारी है ।” इस चर्चा के दौरान, दोनों नेताओं ने शांति बहाल करने के संभावित उपायों पर विचार किया लेकिन अमेरिका ने स्पष्ट कर दिया कि युद्ध के दौरान रूस द्वारा कब्ज़ा की गई सभी यूक्रेनी भूमि को वापस पाना मुश्किल हो सकता है।संबंधित खबरेंवहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इन बातचीत पर संदेह जताते हुए कहा कि पहले युद्ध को रोका जाना चाहिए, उसके बाद ही कीव और मॉस्को के बीच बातचीत संभव है। वहीं, यूक्रेनी विदेश मंत्री एंड्री सिबिगा ने रूस से बिना किसी शर्त के संघर्षविराम स्वीकार करने की उम्मीद जताई।रूस की मंशा पर सवालजेलेंस्की ने चेतावनी दी कि पुतिन शांति वार्ता के बहाने सैन्य रूप से मजबूत स्थिति हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर रूस वास्तव में शांति चाहता है, तो उसे संघर्षविराम की गंभीरता दिखानी होगी। इससे पहले, पांच सप्ताह पहले ट्रंप और पुतिन के बीच एक लंबी बातचीत हुई थी, जिसके बाद ट्रंप ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को निर्देश दिया था कि वे यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए कूटनीतिक प्रयासों में तेजी लाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.