Dividend Stock: फार्मा कंपनी देने वाली है ₹117 का फाइनल डिविडेंड, 25 अप्रैल है रिकॉर्ड डेट – sanofi india is giving rs 117 per share final dividend for fy24 record date is on april 25
फार्मा सेक्टर की कंपनी सनोफी इंडिया के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024 के लिए 117 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष फॉलो करती है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 117 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। सनोफी इंडिया के शेयर की कीमत वर्तमान में 6011.35 रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।Sanofi India शेयर एक महीने में 18 प्रतिशत मजबूतकंपनी का मार्केट कैप 13,800 करोड़ रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 60.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सनोफी इंडिया का शेयर पिछले 1 महीने में लगभग 18 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं एक सप्ताह में कीमत 5 प्रतिशत चढ़ी है।दिसंबर तिमाही में 91 करोड़ रुपये रहा मुनाफाअक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 514.90 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 91.30 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 39.64 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2,013.20 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 413.50 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 136.21 करोड़ रुपये दर्ज की गई।