Divine Hira Jewellers IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, खुदरा निवेशकों ने खूब खरीदा था ₹90 का शेयर – divine hira jewellers ipo listing shares debut flat divine hira jewellers share price slips to lower circuit
Divine Hira Jewellers IPO Listing: गोल्ड ज्वैलरी बेचने वाली डिवाइन हीरा ज्वैलर्स के शेयरों की आज NSE SME पर फीकी एंट्री हुई और फ्लैट एंट्री के बाद शेयर टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 3 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 90 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 90 रुपये पर ही एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर टूट गए। टूटकर यह 85.50 रुपये (Divine Hira Jewellers Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 5 फीसदी घाटे में हैं।Divine Hira Jewellers IPO के पैसे कैसे होंगे खर्चडिवाइन हीरा ज्वैलर्स का ₹31.84 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 17-19 मार्च तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर यह आईपीओ ओवरऑल 3.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 6.62 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 35,37,600 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 3 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने, 19 करोड़ रपुये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और बाकी 6.2 करोड़ आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में खर्च होंगे।Divine Hira Jewellers के बारे मेंजुलाई 2022 में बनी डिवाइन हीरा ज्वैलर्स 22 कैरट के गोल्ड ज्वैलरी डिजाइन करके बेचती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 28 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 91 लाख रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 1.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 13 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 183.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2024 में इसे 2.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 136.03 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।