PNB के करोडों ग्राहकों के लिए अलर्ट! 10 मार्च तक जरूर कर लें ये काम, वरना नहीं चला पाएंगे अकाउंट – punjab national bank pnb customer alert bank urged customers to update their know your customer kyc details
Punjab National Bank: अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है, तो आपके लिए जरूरी खबर है। बैंक ने अपने ग्राहकों से 10 अप्रैल 2025 तक Know Your Customer (KYC) अपडेट करने की अपील की है। यह प्रोसेस भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के तहत किया जा रहा है। ये उन अकाउंटहोल्डर्स को कहा गया है जिन्हे 31 मार्च 2025 तक KYC अपडेट के लिए कहा गया है।KYC अपडेट कैसे करें?ग्राहक नीचे बताए तरीकों से KYC अपडेट कर सकते हैं।PNB ब्रांच पर जाकर – पहचान पत्र, पता प्रमाण, हाल की फोटो, PAN कार्ड/फॉर्म 60, इनकम प्रूफ और मोबाइल नंबर यदि पहले नहीं दिया गया हो, उसे जमा कर दें।PNB ONE ऐप के जरिए – घर बैठे ऑनलाइन अपडेट करें।इंटरनेट बैंकिंग सर्विस (IBS) से – PNB ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन करें और KYC अपडेट करें।रजिस्टर ईमेल या डाक के माध्यम से – अपने बेस ब्रांच को KYC डॉक्यूमेंट भेजें।KYC अपडेट नहीं करने पर क्या होगा?अगर ग्राहक 10 अप्रैल 2025 तक KYC अपडेट नहीं करवाते हैं, तो वह अपने अकाउंट से कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे।PNB KYC स्टेटस कैसे चेक करें?अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका KYC अपडेट है या नहीं, तो ये स्टेप्स फॉलो करें।PNB ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन करें।पर्सनल सेटिंग्स में KYC स्टेटस चेक करें।अगर अपडेट की जरूरत होगी, तो स्क्रीन पर मैसेज दिखेगा।PNB ONE ऐप से eKYC कैसे करें?PNB ONE ऐप में लॉगिन करें।KYC स्टेटस चेक करें।अगर अपडेट की जरूरत हो, तो दिए गए निर्देशों के अनुसार KYC अपडेट करें।KYC क्या होता है?KYC (Know Your Customer) एक प्रोससे है, जिससे बैंक अपने ग्राहकों की पहचान वैरिफाई करता है। इससे धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और फाइनेंशियल क्राइम को रोकने में मदद मिलती है। PNB ने ग्राहकों को बैंक ने आगाह भी किया है कि KYC अपडेट करने के लिए अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अंजान सोर्स से कोई फाइल डाउनलोड न करें। अगर आपको कोई संदेह है, तो अपने पास की PNB ब्रांच या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी लें।DA Hike: आज बढ़ेगा महंगाई भत्ता? सरकार ईद से पहले देगी 1 करोड़ कर्मचारियों को खुशखबरी