ट्रेंडिंग
पुलिस ने मारा छापा आईपीए बीच 6 राज्यों के 14 सटोरिए गिरफ्तार कोल इंडिया से लेकर LIC तक, इन सरकारी कंपनियों में फिर हिस्सेदारी बेचने की तैयारी - government is pla... सोना ऑल टाइम हाई पहली बार ₹95 हजार के पार Gold Rate Today: रिकॉर्ड हाई पर गोल्ड! जानें गुरुवार 17 अप्रैल को कितना महंगा हुआ सोना - gold rate t... Market outlook : ट्रंप टैरिफ का सबसे बुरा दौर बीता, बाजार फिर से रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार -सुनील स... आरबीआई के नए नियमों से क्या ग्राहकों को Gold Loan लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा? - gold loan ... हीरो मोटोकॉर्प ने अपने 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में रोका उत्पादन, शेयर 3% टूटा, जानिए वजह - hero m... Stock Market Holiday: कल से तीन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार! BSE-NSE-NCDEX में नहीं होगी ट्रेडिंग - sto... वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में उतार-चढ़ाव, ऐसे में दिग्गजों ने इन 4 स्टॉक्स पर मोटे मुनाफे के लिए... आधार का गलत इस्तेमाल हुआ है? ऐसें लगाएं पता, यहां करें शिकायत, ऐसे करें आधार को लॉक - aadhar is misu...

पर्सनल लोन क्लोजर: पर्सनल लोन चुकाने के बाद इन बातों को नजरअंदाज न करें

7

आजकल पर्सनल लोन लेना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. मोबाइल पर ही विभिन्न लेंडर्स के अलग-अलग ऑफर्स चेक करके जरूरत के हिसाब से लोन लिया जा सकता है. लेकिन लोन लेना जितना आसान है, उसे समझदारी से मैनेज करना उतना ही जरूरी है. खासकर जब लोन पूरा चुका दिया गया हो, तब कुछ जरूरी काम हैं, जो आपके फाइनेंशियल फ्यूचर के लिए बेहद अहम होते हैं.अक्सर ऐसा होता है कि EMI खत्म होते ही लोग राहत की सांस लेते हैं और सोचते हैं कि अब सब खत्म हो गया. लेकिन सच्चाई ये है कि लोन क्लोजिंग से जुड़े कुछ जरूरी स्टेप्स को नजरअंदाज करने से भविष्य में दिक्कतें आ सकती हैं. आइए जानते हैं कि पर्सनल लोन चुकाने के बाद आपको क्या-क्या करना चाहिए.NOC जरूर लेंNOC यानी नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट इस बात का सबूत होता है कि आपने पूरा लोन चुका दिया है और अब आपकी तरफ से कोई बकाया नहीं है. अगर भविष्य में कोई विवाद या कन्फ्यूजन हो, तो यही डॉक्यूमेंट आपके काम आएगा. इसलिए इसे संभालकर रखें, चाहें तो इसकी एक डिजिटल कॉपी भी सेव कर लें. लोन के बाद नया लोन लेने में भी NOC काम आ सकता है.अकाउंट स्टेटमेंट लेना न भूलेंलोन खत्म होने के बाद बैंक आपको एक फाइनल स्टेटमेंट दे सकता है, जिसमें सारी EMI क्लियर होने की डिटेल होती है. यह न सिर्फ रिकॉर्ड के लिए जरूरी है, बल्कि इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी बेहतर होता है. इससे भविष्य में अगर आप नया लोन लेना चाहें तो मदद मिलती है. इसलिए बैंक से पूछें कि क्या ये स्टेटमेंट मिल सकता है और उसे अपने पास सुरक्षित रखें.₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएंआखिरी EMI और इंटरेस्ट को चेक करेंलोन क्लोजिंग से पहले एक बार जरूर देख लें कि आपकी आखिरी EMI और इंटरेस्ट की कैलकुलेशन सही हुई है या नहीं. खासकर अगर आपने कोई ‘pay later’ ऑप्शन या चेक के जरिए पेमेंट किया है तो क्लियरेंस टाइम और इंटरेस्ट की कैलकुलेशन को लेकर सतर्क रहें. ऐसा न हो कि कहीं गलती से कोई पेनल्टी लग जाए.लोन के समय दिए गए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स वापस लेंलोन लेते वक्त आपने जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट्स बैंक को दिए थे, उन्हें वापस लेना मत भूलें. इन डॉक्यूमेंट्स की एक लिस्ट आपके पास होनी चाहिए ताकि चेक कर सकें कि कुछ छूटा तो नहीं. बेहतर होगा कि ये डॉक्यूमेंट्स आप खुद जाकर बैंक से लें.Post-dated चेक्स वापस लेंअक्सर लोन अप्रूवल के वक्त बैंक कुछ post-dated चेक्स सिक्योरिटी के तौर पर मांगता है. जब आपका लोन पूरा चुका दिया गया है, तो ये चेक्स आपको वापस मिल जाने चाहिए. इन्हें लेना इसलिए जरूरी है ताकि कोई इनका गलत इस्तेमाल न कर सके.क्रेडिट रिपोर्ट अपडेट हुई या नहीं, जरूर चेक करेंहर लोन क्लोज होने के बाद आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है, लेकिन ये तभी मुमकिन है जब बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन सही से आपकी जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को भेजे. अगर आपने लोन चुका दिया है और फिर भी रिपोर्ट में अपडेट नहीं हुआ है, तो खुद क्रेडिट ब्यूरो को बताकर अपडेट करवा सकते हैं. जरूरत पड़ने पर आप शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. क्रेडिट एजेंसी की ओर से वेरफिकेशन के बाद इसे ठीक कर दिया जाएगा.50 लाख तक इंस्टेंट पर्सनल लोन कैसे पाएं बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर पाने के लिए आप मनीकंट्रोल ऐप या वेबसाइट देख सकते हैं. 100% डिजिटल प्रोसेस के साथ आप टॉप लेंडर्स से 50 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. आपको बस तीन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार हैं – अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करें. KYC पूरा करें. EMI रीपेमेंट सेट करें. निकर्ष लोन खत्म हो जाना एक बड़ी राहत जरूर है, लेकिन सही तरीके से प्रोसेस पूरा करना भी जरूरी है. अगर लास्ट स्टेप्स में लापरवाही हुई तो आगे चलकर न सिर्फ कानूनी झंझट हो सकता है, बल्कि क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित हो सकता है. इसलिए इन जरूरी बातों को नजरअंदाज न करें.सारांशपर्सनल लोन को बंद करते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. इनमें NOC प्राप्त करने से लेकर क्रेडिट रिपोर्ट अपडेट होना तक शामिल है. इसलिए भविष्य में किसी भी प्रकार के झंझट से बचने के लिए इन्हें जरूर फॉलो करें.Top बैंकों/ NBFCs से₹50 लाखतक का इंस्टेंट लोन पाएंDisclaimerयह अंश/लेख किसी बाहरी पार्टनर द्वारा लिखा गया है और मनीकंट्रोल की संपादकीय टीम के काम को प्रतिबिंबित नहीं करता है। इसमें मनीकंट्रोल द्वारा पेश किए गए उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ शामिल हो सकते हैं।लेखक के बारे मेंfintechक्रेडिट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, पर्सनल लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि जैसे व्यक्तिगत वित्त उत्पादों के बारे में और जानेंयदि आपको लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.