डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में खत्म किया शिक्षा विभाग! एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर किए साइन – donald trump abolished federal education department us signed an executive order
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक ऐसे आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसका मकसद शिक्षा विभाग को “खत्म” करना है, जो अमेरिकी दक्षिणपंथियों का दशकों पुराना लक्ष्य है, जो चाहते हैं कि अलग-अलग राज्य फेडरल गवर्नमेंट से स्वतंत्र होकर स्कूल चलाएं। व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में लगी डेस्कों पर बैठे स्कूली बच्चों से घिरे ट्रंप ने एक विशेष समारोह में साइन किया और आदेश को आगे बढ़ाते हुए मुस्कुराये।ट्रंप ने कहा कि यह आदेश “फेडर शिक्षा विभाग को हमेशा के लिए खत्म कर देगा।” ट्रंप ने कहा, “हम इसे बंद करने जा रहे हैं और इसे जल्द से जल्द बंद करेंगे। इससे हमें कोई फायदा नहीं हो रहा है। हम शिक्षा को उन राज्यों में वापस लौटाएंगे जहां इसकी जगह है।”1979 में बनाए गए शिक्षा विभाग को कांग्रेस की मंजूरी के बिना बंद नहीं किया जा सकता, लेकिन ट्रंप के आदेश में शायद ऐसा होगा कि उसकी फंडिंग रोक दी जाए और कर्मचारियों को सैलरी न मिले।संबंधित खबरेंयह कदम ट्रंप के चुनावी वादों में से एक है और यह सरकार में अब तक के सबसे कठोर बदलावों में से एक है, जिसे ट्रंप, टेक दिग्गज एलॉन मस्क की मदद से अंजाम दे रहे हैं।आदेश में शिक्षा सचिव लिंडा मैकमोहन को निर्देश दिया गया है कि वे “शिक्षा विभाग को बंद करने और एजुकेशन अथॉरिटी को राज्यों को वापस करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं।”डेमोक्रेट्स और शिक्षकों ने इस कदम की निंदा की है।सीनेट में टॉप डेमोक्रेट चक शूमर ने इसे “अत्याचारी सत्ता हथियाना” और “डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अब तक उठाए गए सबसे विनाशकारी और विनाशकारी कदमों में से एक” करार दिया।फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस और टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट सहित रिपब्लिकन नेता हस्ताक्षर समारोह में मौजूद थे।ट्रंप ने इस कदम को पैसा बचाने और अमेरिका में शैक्षिक मानकों को सुधारने के लिए जरूरी बताया है, और दावा किया है कि अमेरिका यूरोप और चीन की तुलना में पिछड़ा हुआ है।लेकिन शिक्षा अमेरिका के सांस्कृतिक युद्धों में दशकों से युद्ध का मैदान रही है, और रिपब्लिकन लंबे समय से फेडरल सरकार से इसका नियंत्रण हटाना चाहते हैं।US Fed Rate Cut: फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर बेंचमार्क ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव