ट्रेंडिंग
Income Tax: टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर, जानिए इसके दायरे में कौन-कौन से ट... Nelco share price : सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा देगी Nelco, GMPCS में VNO लाइसेंस के लिए किया आवेदन : सू... Gameskraft Layoff News: 120 एंप्लॉयीज की छंटनी, ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर बैन और एक फ्रॉड ने दिया झटका -... NPS, UPS और अटल पेंशन योजना की 1 अक्टूबर से बदल जाएगी फीस, जानें अब कितना देना होगा चार्ज - new char... Intraday में इन 20 स्टॉक्स से हरगिज न चूकें नजर - which 20 intraday stocks should you focus on today... Gold prices : US फेड की ब्याज दरों में कटौती के बाद सोने की कीमतों में गिरावट, लेकिन तेजी का अनुमान ... Gold Price: फेड रेट कट के बाद सोने में दिखा दबाव, क्या मौजूदा भाव से आएगी 8-10% की गिरावट, जानें क्य... बाजार में आने वाला है नया हाई! Stock Market Rally - will stock markets reach new highs watch video t... किन स्टॉक्स और किस सेक्टर में होगा मुनाफा! - which sectors and stocks can you make huge profits in t... Page Industries के शेयर धड़ाम, रेटिंग में कटौती पर घबराए निवेशक - page industries share price slips ...

ड्रीम स्पोर्ट्स ऑनलाइन गेमिंग पर रोक के कानून के खिलाफ कोर्ट नहीं जाएगी, को-फाउंडर हर्ष जैन ने दी जानकारी – dream sports co founder harsh jain says company will not challange constitutional validity of new gaming law dream11

26

ड्रीम स्पोर्ट्स के को-फाउंडर हर्ष जैन ने ड्रीम11 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ड्रीम स्पोर्ट्स सरकार के रियल-टाइम ऑनलाइन गेमिंग के नए कानून की संवैधानिक वैधता को चैलेंज नहीं करेगी। जैन ने मनीकंट्रोल से बातचीत में यह कहा। ड्रीम स्पोर्ट्स ड्रीम11 की पेरेंट कंपनी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह फिलहाल इसे (ऑलाइन गेमिंग) को नहीं चाहती।ग्रुप का 95 फीसदी रेवेन्यू कैश-बेस्ड कॉन्टेस्ट्स से आता थाजैन ने मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में कहा, “जो समय बीत चुका है, उसमें मैं नहीं जीना चाहता। हम पूरी तरह से भविष्य पर फोकस करना चाहते हैं। हम ऐसी किसी चीज को लेकर सरकार से लड़ाई नहीं चाहते, जिसे सरकार नहीं चाहती है।” Dream Sports का यह बड़ा फैसला है। जैन के इस फैसले का महत्व इसलिए भी काफी ज्यादा है, क्योंकि ग्रुप का 95 फीसदी रेवेन्यू और 100 फीसदी प्रॉफिट कैश-आधारित कॉन्टेस्ट्स से आता है। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में ड्रीम स्पोर्ट्स का ऑपरेशन रेवेन्यू 6,384.49 करोड़ रुपये था। इससे एक साल पहले यह 3,841 करोड़ रुपये था।राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ऑनलाइन गेमिंग बिल कानून बन चुका हैसरकार ने नया कानून बनाकर ऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोक लगा दी है। ऐसे गेम्स में यूजर्स को सीधे या परोक्ष रूप से पैसा डिपॉजिट करना पड़ता था। सरकार का मानना है कि ऑनलाइन मनी गेमिंग से आम लोगों के हितों को नुकसान पहुंचता है। संसद से ऑनलाइन मनी गेमिंग बिल पास होने के बाद 22 अगस्त को ड्रीम11 ने अपने फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म पर सभी तरह के पेड कॉन्टेस्ट्स को रोक दिया। इस विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिल गई है। इससे यह कानून बन गया है।नए कानून से नौकरी गंवाने वाले लोगों की मदद करेगी सरकारजैन की यह सफाई तब आई है, जब यह माना जा रहा है कि कई रियल गेमिंग (आरएमजी) कंपनियां नए गेमिंग कानून की संवेधानिक वैधता को कोर्ट में चुनौती देने पर विचार कर रही हैं। उधर, आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल में मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लगता है कि सरकार के नए कानून की वैधता को चुनौती दी जा सकती है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि रियल टाइम गेमिंग पर रोक से जिन लोगों को नौकरी गंवानी पड़ेगी, सरकार उनकी मदद करेगी। एक अनुमान के मुताबिक, आरएमजी पर रोक से करीब 2 लाख लोगों को सीधे या परोक्ष रूप से रोजगार गंवाना पड़ सकता है।ड्रीम स्पोर्ट्स की शुरुआत साल 2008 में हुई थीऑनलाइन गेमिंग का प्रतिनिधित्व करने वाले फेडरेशन का भी मानना है कि सरकार के इस फैसले का व्यापक असर पड़ेगा। फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स (FIFS) ने दूसरे गेमिंग फेडरेशन के साथ इस साल मार्च में कहा था कि वे यूजर्स के सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएंगे। ड्रीम स्पोर्ट्स की शुरुआत जैन और भावित शेठ ने 2008 में की थी। इस कंपनी ने कई बड़े इनवेस्टर्स से काफी फंड जुटाया था। इसकी वैल्यूएशन तब 8 अरब डॉलर लगाई गई थी, जब इसने 84 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया था।