Drinking Water: आपके घर में पीने वाला पानी कितना साफ? इन आसान तरीकों से करें जांच – drinking water safe best way to test purity ph value smelling the water know details

5

पानी हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। मनुष्य के लिए पानी बहुत जरूरी होता है। पानी केवल हमारी प्यास को ही नहीं बुझाता बल्कि अपने शरीर से कई बीमारियों को भी बाहर निकालता है। ऐसे में जरूरी है कि हम जो पानी पी रहे हैं वह साफ होना चाहिए। आजकल प्रदूषण काफी ज्यादा फैल गया है। लिहाजा पीने वाला पानी भी प्रदूषित हो जाता है। ऐसे में पानी में भी कई तरह के हानिकारक और जहरीले तत्व पाए जाने की संभावना बढ़ गई है। इनमें से कई हमें न तो खुली आंखों से दिखाई पड़ते हैं और न ही उन्हें किसी कपड़े से छानकर या उबालकर दूर किया जा सकता है। लिहाजा यह जानना बेहद जरूरी हो गया है कि आप जो पानी पी रहे हैं वो सुरक्षित है या नहीं।फिलहाल मौजूदा समय में पानी को साफ करने के लिए मार्केट में कई तरह के वॉटर फिल्टर आदि आ रहे हैं जो कि ग्राहकों के साफ और शुद्ध पानी का दावा करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है जिस पानी को आप साफ समझकर पी रहे हैं वह वास्तव में साफ है भी या नहीं? ऐसे में आपकी मदद करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप भी अपने पानी की जांच कर सकते हैं, और पता लगा सकते हैं कि जो पानी आ पी रहे हैं वह साफ है या नहीं।घर पर पीने वाले पानी की ऐसे करें जांचसंबंधित खबरेंपानी का कलरपीने वाले पानी को सबसे पहले एक कांच के गिलास में भरें। फिर उसका कलर देखें। पानी अगर पीला या ब्राउन कलर का है या फिर उसमें किसी तरह के कण नजर आ रहे हैं तो समझ जाएं कि आपका पानी लो-क्‍वालिटी का है। अगर आपके घर में वॉटर फिल्‍टर लगा हुआ है और उसमें से इस तरह का पानी आ रहा है तो ऐसा हो सकता है कि आपके वॉटर फिल्‍टर की बहुत दिनों से सर्विंसिंग नहीं हुई है। पानी के रंग के साथ-साथ पानी में कितनी पारदर्शिता है। इसे भी जरूर चेक करना चाहिए। अगर आपके पानी का रंग अलग है या फिर किसी भी तरह के पार्टिकल्‍स हैं तो वह पानी धुंधला नजर आएगा। पानी में अगर मिट्टी के कण होते हैं, तब भी वह धुंधला नजर आता है। लिहाजा स तरह के पानी को नहीं पीना चाहिए।पानी की महकपानी में यदि किसी भी तरह की महक आ रही है तो भी इस तरह का पानी नहीं पीना चाहिए। इस बात का ध्‍यान रखें कि कई बार जिस बर्तन में आप पानी पी रहे हैं। वह सही से धुला हुआ नहीं होता है या फिर उसमें से किसी तरह की गंध पहले से आ रही होती है तो भी आपके पानी में से महक आ सकती है।पानी का Ph वैल्यूपानी पीएच लेवल जांच करके भी आप पानी की शुद्धता की पहचान कर सकते हैं। एक गिलास साफ पानी में लिटमस का पेपर डाल दें। पानी का नेचर न्यूट्रल होता है। ऐसे में लिटमस पेपर के जरिए इसका माप 7 या 8 के बीच होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो इसका मतलब आप जो पानी पी रहे हैं वो पीने लायक नहीं है।पानी का TDS लेवलपानी की शुद्धता की जांच के लिए TDS मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये मशीनें बाजार में सस्ते दाम पर मिल जाती हैं। TDS मशीनें एकदम थर्मामीटर की तरह होती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, TDS मशीन पर शुद्ध पानी का लेवल 100-250 पार्ट्स प्रति मिलियन होता है। अगर ऐसा नहीं है तो फिर इस तरह का पानी बिल्कुल न पिएं।डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।गर्मी का सीजन हो गया शुरू, सिर्फ दो महीने मिलता है यह जूस, पी लिया तो पूरे साल सेहत रहेगी टनाटन

Leave A Reply

Your email address will not be published.