ट्रेंडिंग
'कोई भी किसी का ऑनलाइन वोट नहीं काट सकता' चुनाव आयोग ने ज्ञानेश कुमार के खिलाफ राहुल गांधी के आरोप क... Top Trading ideas: एक्सपर्ट्स की इन बुलिश शेयरों पर लगाए दांव, पोर्टफोलियो में होगा फायदा ही फायदा -... Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'वोट चोरी' के दिए सबूत! CEC ज्ञाने... Poonawalla Fincorp Shares: प्रमोटर ने खरीदे इतने शेयर, 14% उछलकर शेयर पहुंचे एक साल के नए हाई पर - p... Boat AI smartwatch Launches: boAt की पहली AI स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत सिर्फ ₹3,299 से शुरू - boat laun... DMart Share Price: चार वजहों से यूबीएस ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, उछल पड़ा डीमार्ट - avenue supermarts... 'आतंकियों के जनाजे में अफसरों को जाने का दिया था आदेश...', जैश कमांडर के बयान से बेनकाब हुए असीम मुन... Market insight: खपत से जुड़े शेयरों के दम पर बाजार में बनी रहेगी तेजी, IT और कैपेक्स से जुड़ी कंपनिय... Rupee Vs Dollar: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 88.01 पर आया - rupe... शेयर बाजार में लौट रही तेजी? 11 महीने के हाई पर पहुंची BSE पर लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू - b...

Durga Puja Salary: इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, इस बार दुर्गा पूजा से पहले आ जाएगी सितंबर महीने की सैलरी – durga puja in kolkata west bengal govt employees to get salaries for september early dussehra

1

Durga Puja in Kolkata: दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी में वित्तीय बोझ को कम करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों को सितंबर महीने की सैलरी जल्दी देने की घोषणा की है। एक अधिकारी ने बुधवार (17 सितंबर) को बताया कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ममता बनर्जी सरकार 26 सितंबर से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा की छुट्टियों से पहले ही राज्य के कर्मचारियों को सितंबर के वेतन का भुगतान करेगी। यह भुगतान 26 सितंबर से शुरू होने वाले त्योहारी अवकाश से पहले 24 और 25 सितंबर को किया जाएगा।राज्य के वित्त विभाग ने मंगलवार (16 सितंबर) को एक सर्कुलर जारी कर बताया कि कर्मचारी को सितंबर माह का वेतन 24 और 25 सितंबर मिलेंगे। इसमें केवल नियमित वेतन ही नहीं। बल्कि अनुदान, मजदूरी, पारिश्रमिक, छात्रवृत्तियां और मानदेय भी शामिल होंगे।इसमें कहा गया है कि हालांकि, इस महीने की पेंशन की राशि 1 अक्टूबर को खातों में जमा कराई जाएगी। अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “यह निर्णय कर्मचारियों को बंगाल के सबसे बड़े त्योहार से पहले वित्तीय राहत देने के लिए लिया गया है।”राज्य सरकार ने ‘लक्ष्मीर भंडार’ और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT ) भी 1 अक्टूबर को लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा करने की घोषणा की है। दुर्गा पूजा इस साल 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाई जाएगी।दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है, जिसकी तैयारियां हफ्तों पहले से शुरू हो जाती हैं। जल्दी सैलरी देने के इस कदम से लाखों राज्य सरकार के कर्मचारियों को त्योहारों के खर्चों को आराम से पूरा करने में मदद मिलने की उम्मीद है।इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में भी बिना किसी रूकावट के उत्सव सुनिश्चित करने के लिए तैयारियाँ चल रही हैं। दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों (DISCOM) ने दुर्गा पूजा और रामलीला आयोजनों के आयोजकों के लिए तत्काल या अस्थायी बिजली कनेक्शन सेवा शुरू की है।यह पहल उत्सव स्थलों पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी देगी, जिससे आयोजकों के लिए एक सुचारू और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित होगा। पीटीआई के अनुसार, बीएसईएस के एक प्रवक्ता ने कहा, “उपभोक्ता अब आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के 24 घंटे के भीतर अस्थायी कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। यह पहल न केवल उत्सव के उत्साह को बढ़ाती है, बल्कि वायु प्रदूषण को कम करने के प्रयासों में भी योगदान देती है।”दुर्गा पूजा और रामलीला के आयोजक इन कनेक्शनों के लिए बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की वेबसाइटों, ऐप्स, व्हाट्सएप या ग्राहक सेवा के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसका भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।