Earthquake: होली के दिन सुबह-सुबह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में कांपी धरती, 5.2 रही तीव्रता – earthquake in ladakh jammu and kashmir himachal pradesh 5 2 magnitude richter scale know latest updates
होली के दिन देश के कई राज्यों में सुबह-सुबह से धरती कांप उठी। लद्दाख से लेकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश तक धरती हिल गई। लोगों को रात में भूकंप के झटके महसूस हुए। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में रात 2.50 बजे और अरुणाचल प्रदेश में सुबह 6 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। लद्दाख के कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। कारगिल के साथ ही पूरे लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी इन झटकों को महसूस किया गया। हिमाचल प्रदेश में होली की रात कुल्लू और लाहौल स्पीति में 5.2 रिक्टर स्केल का भूकंप आया। अरूणाचल प्रदेश में भूकंप की तीव्रता 4 रही।कारगिल में आए भूंकप की तीव्रता ने सबको हिला दिया। लोग सुबह 3 बजे से ही जाग गए। अफरा-तफरी मच गई। कई घरों की दीवार गिर गई तो कई अस्थाई ठिकाने ढह गए। कई तस्वीरें सामने आई हैं जहां कारों के ऊपर प्लास्टर या दीवार गिरने से वे टूट गईं। अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग इलाके में 4.0 तीव्रता का भूकंप मांपा गया। यहां सुबह 6 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। 13 मार्च को दोपहर 2 बजे तिब्बत में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था।अपडेट जारी है…