Earthquake in Nepal: नेपाल में कांपी धरती, घरों से बाहर निकले लोग, 4.5 तीव्रता के लगे भूकंप के झटके – earthquake in nepal jolts people come out from home 4 5 intensity on richter scale check details
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। यह भूकंप नेपाल के उत्तर-पश्चिमी हुमला जिले में आया। भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ये भूकंप के झटके 26 मार्च (बुधवार) शाम को करीब 7.45 बजे आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई। हालांकि इस भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र (National Earthquake Monitoring and Research Centre) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र काठमांडू से 425 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित हुमला जिले के कालिका क्षेत्र में था।इस बीच, केंद्र के अनुसार, शाम 6.27 बजे भी भूकंप के झटके लगे। इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई। इसका केंद्र तिब्बत के टिंगरी काउंटी में था। इसे काठमांडू में भी महसूस किया गया। कुल मिलाकर नेपाल में कुछ समय के अंतराल पर दो बार भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए।अपडेट जारी है….