ट्रेंडिंग
IndusInd Bank share price : RBI ने कहा बैंक की वित्तीय सेहत में खराबी नहीं, इंडसइंड बैंक के शेयरों क... Patanjali Foods पर जेफरीज ने दी खरीदी की राय, टारगेट में किया करीब 20% का इजाफा - jefferies gave a b... PM Modi On Lex Fridman Podcast: मैं कभी अकेलापन महसूस नहीं करता, ‘वन प्लस वन’ सिद्धांत में है विश्वा... Stock Market LIVE Updates: गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे मजबूत शुरुआत के संकेत, अमेरिकी और एशियाई बाजारों ... Gold Rate Today: सोमवार 17 मार्च को सस्ता हुआ सोना, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट - gold rate today... Kiwi for Diabetes: शुगर के मरीजों के लिए अमृत है कीवी, डेंगू और मलेरिया भी जड़ से होगा खत्म, ऐसे करे... Hathras : 20 साल से छात्राओं के साथ गलत काम कर रहा था प्रोफेसर, नंबर बढ़ाने का झांसा देकर बनाए अश्ली... Business Idea: झाड़ू का बिजनेस कर देगा कमाल, सिर्फ 15000 रुपये में करें शुरू, हर महीने होगी अंधाधुंध... PM Modi Podcast: 'पाकिस्तान ने शांति का जवाब विश्वासघात से दिया'; लेक्स फ्रीडमैन के पॉडकास्ट में बोल... 16 March 2025 Panchang: आज है फाल्गुन कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय...

बेटियों के सपने पूरे करने में जुटे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जानिए पूरा मामला – khushboo of danapur s education minister dharmendra pradhan will fulfill study science subject

12

सोशल मीडिया की ताकत कहां से कहां तक पहुंचा सकती है। इसका बड़ा उदाहरण बिहार के दानापुर में देखने को मिला। शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। हर कोई पढ़ना चाहता है। अगर माता-पिता पढ़ाई कराने से कतराते हैं तो इसका समाधान भी मिल जाता है। कुछ ऐसे ही एक घटना बिहार के दानापुर में सामने आई। दानापुर की रहने वाली खुशबू बचपन से ही पढ़ाई में तेज थी। विज्ञान में उसकी ज्यादा रूचि है। विज्ञान विषय में एडमिशन नहीं होने से परेशान हो गई। इसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान खुद आगे आए और खुशबू से बातचीत की। इसके बाद 12 वीं में विज्ञान विषय से दाखिला कराने का वादा किया।दरअसल, खुशबू के परिजनों ने कहा था कि अगर वो 10वीं में 400 अंक लेकर आएगी तो विज्ञान संकाय में एडमिशन कराएंगे। लेकिन खुशबू के 399 अंक आए। ऐसे में परिजनों ने कला संकाय में एडमिशन करा दिया। इसके बाद यह मामला सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। जिसके बाद बिहार के प्रशासन और केंद्रीय मंत्री आगे आए और खुशबू के सपनें पूरे होने का वादा किया गया।बेटियों के आगे पढ़ाने के लिए NDA सरकार पूरी कोशिश कर रही है – धर्मेंद्र प्रधानसंबंधित खबरेंखुशबू से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आगे की पढ़ाई का आश्वासन दिया। प्रधान ने कहा कि खुशबू का विज्ञान संकाय में एडमिशन के लिए DM को निर्देश दिए जा चुके हैं। इससे उसका डॉक्टर बनने का सपना साकार हो सकेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, मन लगा कर पढ़ो। नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में NDA की सरकार भारत की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। केंद्रीय मंत्री के इस आश्वासन के बाद खुशबू के चेहरे में मुस्कान आ गई। खुशबू ने कहा कि वो डॉक्चर बनना चाहती है। जो भी अच्छा स्कूल हो, वो वहां पढ़ना चाहती है।स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से मिलेगी सरकारी मददवहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दानापुर के SDO  और DEO को परिवार के लोगों से मुलाकात करने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि इंटर की पढ़ाई फ्री है। वह आगे की पढ़ाई कर सकती हैं। आगे की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से सरकार की ओर से मदद की जाती है।CBSE ने छात्रों को दी बड़ी राहत, 15 मार्च को होली के कारण छूट गई बोर्ड परीक्षा तो कोई बात नहीं, मिलेगी ये सुविधा!

Leave A Reply

Your email address will not be published.