ट्रेंडिंग
North Macedonia Fire: नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 51 लोगों की जलकर मौत, 100 से ज्... Trade setup for March 17: सोमवार को बाजार खुलने पर पकड़ने हैं मुनाफे वाले सौदे, तो इन बातों का रखें ... Tax Saving: सेक्शन 80C के तहत कैसे बचा सकते हैं ₹1.5 लाख तक का इनकम टैक्स, जानिए बेनिफिट की पूरी डिट... 'बेटी के लिए दूध खरीदने के नहीं होते थे पैसे', शाहरुख खान के को-एक्टर ने किया बड़ा खुलासा - shah ruk... तेज प्रताप यादव के इशारे पर डांस करना पुलिसकर्मी को पड़ा मंहगा, पुलिस ने लिया ये एक्शन - constable d... Pakistan Attack News: पाकिस्तानी सेना पर बड़ा आतंकी हमला, बलूच विद्रोहियों का दावा- 90 जवान मारे - p... बेटियों के सपने पूरे करने में जुटे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जानिए पूरा मामला - khushboo of da... Health Tips for Summer: चिलचिलाती गर्मी में भी रहेंगे हाइड्रेटेड! इन फलों से मिलेगा हाई BP और थकान स... नितिन गडकरी ने राजनीति में जाति को किया खारिज, कहा - ‘जो करेगा जाति की बात, उसे कसकर मारूंगा लात’ - ... US के सबसे बड़े इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टर Voice of America के 1300 कर्मचारी भेजे गए छुट्टी पर, ट्रंप का ...

बेटियों के सपने पूरे करने में जुटे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जानिए पूरा मामला – khushboo of danapur s education minister dharmendra pradhan will fulfill study science subject

1

सोशल मीडिया की ताकत कहां से कहां तक पहुंचा सकती है। इसका बड़ा उदाहरण बिहार के दानापुर में देखने को मिला। शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। हर कोई पढ़ना चाहता है। अगर माता-पिता पढ़ाई कराने से कतराते हैं तो इसका समाधान भी मिल जाता है। कुछ ऐसे ही एक घटना बिहार के दानापुर में सामने आई। दानापुर की रहने वाली खुशबू बचपन से ही पढ़ाई में तेज थी। विज्ञान में उसकी ज्यादा रूचि है। विज्ञान विषय में एडमिशन नहीं होने से परेशान हो गई। इसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान खुद आगे आए और खुशबू से बातचीत की। इसके बाद 12 वीं में विज्ञान विषय से दाखिला कराने का वादा किया।दरअसल, खुशबू के परिजनों ने कहा था कि अगर वो 10वीं में 400 अंक लेकर आएगी तो विज्ञान संकाय में एडमिशन कराएंगे। लेकिन खुशबू के 399 अंक आए। ऐसे में परिजनों ने कला संकाय में एडमिशन करा दिया। इसके बाद यह मामला सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। जिसके बाद बिहार के प्रशासन और केंद्रीय मंत्री आगे आए और खुशबू के सपनें पूरे होने का वादा किया गया।बेटियों के आगे पढ़ाने के लिए NDA सरकार पूरी कोशिश कर रही है – धर्मेंद्र प्रधानसंबंधित खबरेंखुशबू से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आगे की पढ़ाई का आश्वासन दिया। प्रधान ने कहा कि खुशबू का विज्ञान संकाय में एडमिशन के लिए DM को निर्देश दिए जा चुके हैं। इससे उसका डॉक्टर बनने का सपना साकार हो सकेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, मन लगा कर पढ़ो। नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में NDA की सरकार भारत की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। केंद्रीय मंत्री के इस आश्वासन के बाद खुशबू के चेहरे में मुस्कान आ गई। खुशबू ने कहा कि वो डॉक्चर बनना चाहती है। जो भी अच्छा स्कूल हो, वो वहां पढ़ना चाहती है।स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से मिलेगी सरकारी मददवहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दानापुर के SDO  और DEO को परिवार के लोगों से मुलाकात करने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि इंटर की पढ़ाई फ्री है। वह आगे की पढ़ाई कर सकती हैं। आगे की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से सरकार की ओर से मदद की जाती है।CBSE ने छात्रों को दी बड़ी राहत, 15 मार्च को होली के कारण छूट गई बोर्ड परीक्षा तो कोई बात नहीं, मिलेगी ये सुविधा!

Leave A Reply

Your email address will not be published.