ट्रेंडिंग
मुंबई एयरपोर्ट से यात्रा करना हो जाएगा महंगा, यात्रियों को अब चुकाने होंगे ज्यादा पैसे - travelling ... Marriage Loan: शादी के लिए लोन ले रहे हैं? इन 5 बातों पर जरूर करें गौर - marriage loan tips 5 things... Gold rate today: ट्रंप के बड़ी ट्रेड डील के ऐलान की उम्मीद से गोल्ड फिसला, क्या यह खरीदने का सही वक्... रिटायरमेंट प्लानिंग में हो रही दिक्कत? 4% रूल का करें इस्तेमाल और इन बातों का रखें ध्यान - retiremen... आज रात नहीं मिलेगी HDFC Bank की ऑनलाइन सर्विस, यहां जानें टाइमिंग - hdfc bank online service will no... PF के योगदान, निकासी और ब्याज पर कैसे लगता है टैक्स? क्या हैं कर्मचारी और नियोक्ता के लिए नियम? - ep... स्टार्टअप लोन: भारत में स्टार्टअप बिजनेस के लिए सरकारी लोन स्कीम्स Gold Rate Today: गोल्ड में मिलाजुला रुख, क्या आपको खरीदना चाहिए? - gold rate today gold prices show ... केंद्रीय कर्मचारियों के लिए है यूनिफाइड पेंशन स्कीम, यहां जानें आपकी सैलरी से हर महीने UPS के लिए कि... पिता ने बेची परिवार की जमीन, बच्चों ने किया कोर्ट केस! 31 साल चले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ...

ELIS: नौकरी के बदले सरकार देगी पैसे, फिर भी राजी नहीं हो रही कंपनियां; आखिर कहां फंस रहा पेच? – elis job incentive delayed due to industry demand for higher benefits

18

ELIS: केंद्र सरकार ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बजट 2024 में Employment-Linked Incentive Scheme (ELIS) का ऐलान किया था। लेकिन, अब इस योजना को अमल में लाने में अड़चनें आ रही हैं। इस योजना की प्रक्रिया से जुड़े दो अधिकारियों ने Moneycontrol को बताया कि ELIS को फिलहाल अधिसूचित नहीं किया जाएगा, क्योंकि उद्योग जगत स्कीम के मौजूदा ढांचे में बड़े बदलाव की मांग कर रहा है।उद्योग जगत की क्या मांग है?सूत्रों के अनुसार, उद्योग संगठनों ने सरकार से नए कर्मचारियों के लिए निर्धारित ₹15,000 के एकमुश्त वेतन लाभ को बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि आज के समय में ₹15,000 की रकम काफी कम है और नए कर्मचारियों की भर्ती से कंपनियों पर आर्थिक दबाव बढ़ता है।संबंधित खबरेंELIS योजना में क्या प्रावधान हैं?ELIS को तीन योजनाओं में विभाजित किया गया है। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं: Scheme A: संगठित क्षेत्र में नियुक्त सभी नए कर्मचारियों को एक माह की सैलरी (अधिकतम ₹15,000) तीन किश्तों में DBT के माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए EPFO में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। Scheme B: यह योजना विशेष रूप से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पहले बार नियुक्त कर्मचारियों पर केंद्रित है। इसमें कर्मचारियों और नियोक्ताओं- दोनों को EPFO में चार साल तक योगदान के आधार पर लाभ दिए जाएंगे। Scheme C: इसमें उन नियोक्ताओं को ₹3,000 प्रतिमाह रिइंबर्समेंट (Reimbursement) दिया जा जाएगा, जो नए कर्मचारियों को नौकरी देते हैं। यह सहायता दो वर्षों तक दी जाएगी। कर्मचारी का वेतन अधिकतम ₹1 लाख प्रति महीना तक होना चाहिए। तकनीकी तैयारी के साथ नीति में सुधारELIS का कार्यान्वयन श्रम मंत्रालय करेगा। फिलहाल, वह EPFO का डिजिटल सिस्टम अपग्रेड करने की प्रक्रिया में है, ताकि DBT सुचारु रूप से किया जा सके। मंत्रालय ने नियोक्ताओं से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि नए कर्मचारियों का UAN सक्रिय हो और उनका बैंक खाता आधार से लिंक हो। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘EPFO की आईटी सिस्टम बेहतर करने का काम अगले कुछ हफ्तों में पूरा हो जाएगा।’पिछले छह महीनों में श्रम मंत्रालय ने 20 से अधिक स्टेकहोल्डर मीटिंग्स आयोजित की हैं। इनमें उद्योग प्रतिनिधि, नियोक्ता एवं कर्मचारी संगठन, विभिन्न राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी, EPFO, शैक्षणिक व शोध संस्थान और अंतरराष्ट्रीय संगठन शामिल रहे।ELIS पर उद्योग जगत की प्रतिक्रियाइंडियन स्टाफिंग फेडरेशन की कार्यकारी निदेशक सुचिता दत्ता ने बताया कि ELIS औपचारिक रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में काफी सकारात्मक कदम है। ₹15,000 की सहायता राशि नियोक्ताओं को औपचारिक रोजगार देने के लिए प्रोत्साहित करती है और कर्मचारियों को कम-से-कम एक साल तक बनाए रखने में मदद करती है।उन्होंने कहा, ‘फिलहाल यह जिम्मेदारी नियोक्ताओं पर है कि वे निर्धारित प्रोत्साहन का भुगतान करें, लेकिन सभी पहलुओं की समीक्षा की जा रही है। इसका मकसद है कि हायरिंग पर नकारात्मक असर न पड़े, बल्कि औपचारिक रोजगार की संस्कृति को बढ़ावा मिले।’एक्सपर्ट का मानना है कि यह योजना रोजगार की स्थिरता और संगठित क्षेत्र में कार्यबल के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। अदगर उद्योग जगत की मांगों के हिसाब से संशोधन किए जाते हैं, तो यह भारत में दीर्घकालिक रोजगार सृजन का सशक्त माध्यम बन सकती है।यह भी पढ़ें : ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, OTP से होगा वेरिफिकेशन; जानिए EPFO 3.0 की हर एक डिटेल

Leave A Reply

Your email address will not be published.