जयपुर से मुंबई आ रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, मिली थी ये बड़ी धमकी – jaipur indigo flight makes emergency landing in mumbai after bomb threat
जयपुर से मुंबई आ रही इंडिगो की फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। यह घटना सोमवार रात करीब 8:50 बजे की है, जब विमान को सुरक्षा के तहत मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को एयरपोर्ट के एक अलग और दूर इलाके में पार्क किया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में कितने यात्री सवार थे।वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया, “7 अप्रैल को जयपुर से मुंबई आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 5324 में बम की धमकी के बाद इमरजेंसी का ऐलान किया गया।” बताया जा रहा है कि विमान के शौचालय में एक धमकी भरा नोट मिला, जिसके बाद तुरंत सतर्कता बरती गई और विमान को उतारा गया।खबर अपडेट हो रही है…