ट्रेंडिंग
1 मई से एटीएम से पैसे निकालना होगा महंगा, RBI ने बढ़ाई फीस, जानिये नए नियम - atm withdrawing money f... Bihar Board 10th Result 2025: साक्षी बनीं टॉपर, कुल 82.11% स्टूडेंट पास; ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट - ... पर्सनल लोन : जानें कि आखिरकार अच्छा इंटरेस्ट रेट क्या होता है ईद पर दंगे और धमाकों की आशंका! सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मुंबई में हाई अलर्ट - mumbai on high alert a... 1 अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे ये 5 बड़े टैक्स नियम, जानिए आपको कितना फायदा मिलेगा - 1 april 2025 inves... Global market: ताज़े आंकड़ों से मंहगाई बढ़ने की आशंका, वॉल स्ट्रीट में दिखी गिरावट - global market f... 1 अप्रैल से अगर आपकी इनकम 12 लाख है तो नहीं देना पड़ेगा टैक्स, जानिए इसके नियम और शर्तें - income ta... म्यांमार में भीषण भूकंप से भारी तबाही; 694 की मौत, 1600 से अधिक लोग घायल - myanmar earthquake 7 7 ma... ग्लोबल अनिश्चितताओं का बाजार पर दिख रहा असर, अर्निंग ग्रोथ पर करें फोकस - श्रीदत्त भंडवालदार - globa... DA Hike: 55 फीसदी हो गया है महंगाई भत्ता, क्या अब बेसिक सैलरी में जुड़ जाएगा डीए? - da hike 2 percen...

Employees’ Deposit Linked Insurance: प्राइवेट नौकरी करने वाले हर एंप्लॉयी को मिलता है इस स्कीम का फायदा – employees deposit linked insurance scheme if you are in a private job you will get benefit of this scheme

2

अगर आप प्राइवेट नौकरी करते हैं और ईपीएफओ के तहत आते हैं तो आपको भी एंप्लॉयीज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (ईडीएलआई) का फायदा मिलेगा। दरअसल, ईपीएफओ का हर मेंबर इस स्कीम के दायरे में आता है। ईडीएलआई स्कीम की शुरुआत 1976 में हुई थी। इस स्कीम में प्राइवेट नौकरी करने वाले व्यक्ति की मौत पर उसके परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता मिलती है। हालांकि, यह स्कीम बहुत पुरानी है लेकिन प्राइवेट नौकरी करने वाले ज्यादातर लोगों को इस स्कीम के बारे में जानकारी नहीं है।अभी मौत पर कितनी मिलती है आर्थिक सहायता?Employees’ Deposit Linked Insurance (EDLI) स्कीम में अभी ईपीएफओ मेंबर की मौत पर उसके परिवार के सदस्य को न्यूनतम 2.5 से अधिकतम 7 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। 2021 से पहले आर्थिक सहायता 1.5 लाख से 6 लाख रुपये के बीच थी। 2021 में इसे बढ़ा दिया गया था। इस स्कीम की अवधि तीन साल के लिए बढ़ाई गई थी, जो 27 अप्रैल, 2024 को खत्म हो रही थी। लेकिन, सरकार ने इस बेनेफिट को अगले आदेश तक बढ़ाने का फैसला किया था। इसका मतलब है कि यह स्कीम अनिश्चित काल तक जारी रहेगी और इस मामले में सरकार के किसी तरह की अधिसूचना जारी करने की जरूरत नहीं है।पिछले महीने ईपीएफओ ने स्कीम में किए हैं क्या बदलाव?पिछले महीने EPFO ने EDLI स्कीम में कुछ बदलाव का ऐलान किया था। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया की अगुवाई में ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में इस स्कीम के नियमों में बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। इसमें कहा गया था कि अगर नौकरी शुरू करने के पहले साल में एंप्लॉयी की मौत हो जाती है तो उसे ईडीएलआई स्कीम के तहत कम से कम 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। ईपीएफओ ने कहा था कि नियम में इस बदलाव से 5,000 से ज्यादा परिवारों को फायदा होगा।नियमों में बदलाव से क्या फायदें होंगे?EDLI स्कीम के नए नियम के मुताबिक, अगर ईपीएफ में पहले कंट्रिब्यूशन के छह महीने के अंदर एंप्लॉयी की मौत हो जाती है तो उसका परिवार ईडीएलआई के बेनेफिट का हकदार होगा। शर्त यह है कि उसका नाम पेरोल से खत्म नहीं किया गया हो। नियम में इस बदलाव से हजारों परिवार को फायदा होने का अनुमान जताया गया था, क्योंकि हर साल ऐसे करीब 14,000 मामले आते हैं। इससे पहले दो नौकरी के बीच थोड़ा भी गैप (समय के मामले में) होने पर ईडीएलआई स्कीम का बेनेफिट एंप्लॉयीज को नहीं मिलता था। नए नियम के मुताबिक, नौकरी में दो महीने तक के गैप को कंटिन्यूअस सर्विस माना जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.