Emraan Hashmi: ‘सीरियल किसर’ के टैग से परेशान हो गए थे इमरान हाशमी, बोले-‘ये सब मैंने खुद किया…’ – actor emraan hashmi revealed he was annoyed with this tag told the reason
Emraan Hashmi: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर काफी चर्चा में है। हाल ही में इमरान हाशमी रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में नजर आए। इस शो में इमरान ने उनको मिले ‘सीरियल किसर’ टैग पर खुलकर बात की। शो में इमरान ने बताया की एक समय था जब उन्हें ये टैग उन्हें काफी परेशान करता था।एक्टर ने बताया की वह इस टैग से बाहर निकलने के लिए काफी कोशिश किए। इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।इमरान हाशमी ने क्या कहासंबंधित खबरेंइमरान हाशमी ने बताया, “एक वक्त था जब मैं इस टैग से थोड़ा परेशान हो जाता था। मैं चाहता था कि लोग मुझे सिरीएस एक्टर के तौर पर देखें। 2003 से 2012 तक ये पहचान जैसे मेरी छवि बन गई थी। इस टैग का इस्तेमाल फिल्मों की मार्केटिंग में किया गया और कई बार बिना वजह सीन भी जोड़े गए। मीडिया भी मुझे ‘सीरियल किसर’ कहकर बुलाता था। ये सब मैंने खुद किया, इसलिए मैं किसी को दोष नहीं देता।”टैग से थोड़ा परेशाम हुआ थाइमरान हाशमी ने कहा, “जब आप उस फेज से बाहर आते हैं, तो कुछ नया करना चाहते हैं। मैं चाहता था कि लोग मुझे एक सीरियस एक्टर की तरह देखें। जब मैंने अलग-अलग फिल्में कीं, तो लोग कहते थे, ‘अरे इसमें तो वो चीज नहीं थी’। मैं एक एक्टर के तौर पर कुछ नया दिखाना चाहता था , लेकिन फिर भी लोग वही पुराना देखना चाहते थे। इस वजह से मैं थोड़ा परेशान हो जाता था। लेकिन अब मैं इस बात को लेकर शांत हूं और इससे मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।”बता दें मर्डर जैसी फिल्मों में काम करने के बाद इमरान हाशमी की ‘सीरियल किसर’ की इमेज बन गई थी। इमरान हाशमी जल्द ही फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में नजर आएंगे।Emraan Hashmi: ‘जब आप किसी मुश्किल…’, रणवीर अलाहबादिया के शो में इमरान हाशमी ने बताया कैसी होती है बॉलीवुड की दोस्ती