Jammu-Kashmir में एनकाउंटर, जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर सहित 3 आतंकी ढेर – jammu kashmir kishtwar army operation jaish commander among 3 terrorists killed
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छात्रू इलाके में सुरक्षाबलों को आतंक विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। बीते कुछ दिनों से चल रहे सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन के तहत अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। ये अभियान 9 अप्रैल से जारी है। शुक्रवार को एक आतंकी को ढेर किया गया था, जिसके बाद शनिवार को दो और आतंकियों को मुठभेड़ में मार दिया गया। सूत्रों की मानें तो मारे गए आतंकियों में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल है, जो चेनाब घाटी क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय था।सुरक्षाबलों ने छात्रू के जंगलों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर रखा है। गुरुवार को हुई मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके को चारों ओर से घेरकर आतंकियों की तलाश की जा रही है। सेना के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और पैरा कमांडो इस ऑपरेशन में संयुक्त रूप से लगे हुए हैं। रामनगर थाने के प्रभारी पूर्व सिंह भी पुलिस बल के साथ ऑपरेशन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। फिलहाल पूरे इलाके में हाई अलर्ट है ताकि कोई आतंकी बचकर निकल न पाए।