ट्रेंडिंग
Income Tax: टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर, जानिए इसके दायरे में कौन-कौन से ट... Nelco share price : सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा देगी Nelco, GMPCS में VNO लाइसेंस के लिए किया आवेदन : सू... Gameskraft Layoff News: 120 एंप्लॉयीज की छंटनी, ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर बैन और एक फ्रॉड ने दिया झटका -... NPS, UPS और अटल पेंशन योजना की 1 अक्टूबर से बदल जाएगी फीस, जानें अब कितना देना होगा चार्ज - new char... Intraday में इन 20 स्टॉक्स से हरगिज न चूकें नजर - which 20 intraday stocks should you focus on today... Gold prices : US फेड की ब्याज दरों में कटौती के बाद सोने की कीमतों में गिरावट, लेकिन तेजी का अनुमान ... Gold Price: फेड रेट कट के बाद सोने में दिखा दबाव, क्या मौजूदा भाव से आएगी 8-10% की गिरावट, जानें क्य... बाजार में आने वाला है नया हाई! Stock Market Rally - will stock markets reach new highs watch video t... किन स्टॉक्स और किस सेक्टर में होगा मुनाफा! - which sectors and stocks can you make huge profits in t... Page Industries के शेयर धड़ाम, रेटिंग में कटौती पर घबराए निवेशक - page industries share price slips ...

EPFO 3.0: दिवाली से पहले बदल जाएगा PF से पैसा निकालने का तरीका, UPI और ATM से निकाल सकेंगे पैसे – epfo new version employees can withdraw money from upi or atm check big major shift in system

2

EPFO 3.0: कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले एक बड़ी खुशखबरी आ सकती है। EPFO 3.0 नाम से तैयार नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च होने वाला है, जो 8 करोड़ से ज्यादा PF सब्सक्राइबर्स की अनुभव को पूरे तरीके से बदल देगा। अभी तक PF निकालने के लिए लंबा प्रोसेस और डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत होती थी, लेकिन EPFO 3.0 के आने के बाद ये काम UPI और ATM से मिनटों में हो सकेगा। अब ऑनलाइन भी कोई फॉर्म नहीं भरना होगा। अब बस एटीएम गए और ईपीएफ में जमा पैसा निकाल सकेंगे।दरअसल, इस अपग्रेड की लॉन्चिंग जून 2025 में होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों और टेस्टिंग की वजह से इसमें देरी हुई। अब उम्मीद है कि इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक 10-11 अक्टूबर को केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इस पर चर्चा होगी।अभी कैसे निकालते हैं PF?अभी तक EPFO के सदस्य फंड निकालने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लेम फॉर्म Form-31, 19, 10C, 10D भरते हैं और बैंक डिटेल्स के साथ डॉक्यूमेंट जमा करते हैं। घर खरीदने या मेडिकल जैसी जरूरत के लिए डॉक्यूमेंट लगाना अनिवार्य है। ऑफलाइन प्रोसेस EPFO ऑफिस जाकर फॉर्म जमा करना पड़ता है, जिसमें समय लगता है।EPFO 3.0 कैसे बदलेगा सिस्टम?नए सिस्टम में PF खाते को UPI और ATM नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसका मतलब यह है कि सदस्य सीधे अपने UPI ऐप्स या बैंक ATM से PF से तय अमाउंट निकाल सकेंगे। इसके लिए Aadhaar-आधारित ऑथेंटिकेशन या सुरक्षित पिन का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही फंड सेफ्टी और नियमों के लिए कुछ लिमिट्स भी तय होंगी।सिर्फ विदड्रॉल ही नहीं, और भी होंगे बदलावEPFO 3.0 सिर्फ ATM या UPI से पैसा निकालने तक सीमित नहीं रहेगा। इसमें एक यूजर-फ्रेंडली डिजिटल इंटरफेस भी होगा, जहां कर्मचारी आसानी से अपना PF बैलेंस, कॉन्ट्रिब्यूशन और क्लेम स्टेटस ट्रैक कर पाएंगे। साथ ही, EPFO ऑफिस चक्कर काटे बिना ही ऑनलाइन PF क्लेम या पर्सनल डिटेल्स को करेक्ट करना आसान हो जाएगा।