EPFO: EPF में अपनी पर्सनल जानकारी स्वयं कर सकते हैं अपडेट, किये ये नए बदलाव – epfo now personal information can update on your own check on new changes epf account
EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों के लिए पर्सनल जानकारी अपडेट करने के प्रोसेस को आसान बना दिया है। अब जिन सदस्यों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आधार से लिंक है, तो वह बिना कोई डॉक्यूमेंट अपलोड किए अपना EPF प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं।अब आसान हुआ प्रोफाइल अपडेटपहले EPF खाते में जानकारी अपडेट करने के लिए नियोक्ता (employer) की मंजूरी जरूरी होती थी, जिससे प्रोसेस में 28 दिन तक का समय लग सकता था। लेकिन अब अगर आपका UAN आधार से वेरिफाइड है, तो आप सीधे अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग, राष्ट्रीयता, माता-पिता के नाम, वैवाहिक स्थिति, जीवनसाथी का नाम, जॉइनिंग और छोड़ने की तारीख जैसी जानकारियां अपडेट कर सकते हैं।संबंधित खबरेंहालांकि, यदि आपका UAN 1 अक्टूबर 2017 से पहले जारी किया गया था, तो प्रोफाइल अपडेट के लिए अभी भी नियोक्ता की मंजूरी आवश्यक होगी। इसके अलावा आधार और PAN को EPF खाते से लिंक करना जरूरी है ताकि पैसा निकालना और प्रोफाइल अपडेट करने में देरी न हो।फायदा और असरEPFO के अनुसार इस नई प्रणाली से करीब 45% प्रोफाइल अपडेट रिक्वेस्ट स्वयं-स्वीकरा कर सकते हैं। इससे डेटा की वैरिफिकेशन बेहतर होगी। साथी ही गलतियों में कमी आएगी और EPF सदस्यों को आसान और बेहतर अनुभव मिलेगा।EPF प्रोफाइल कैसे अपडेट करें?आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का फॉलो करके EPF प्रोफाइल ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं और यूनिफाइड मेंबर पोर्टल खोलें।UAN, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके लॉगिन करें।ऊपर दिए गए Manage ऑप्शन पर क्लिक करें।Modify Basic Details विकल्प चुनें।अपने आधार कार्ड के अनुसार सही जानकारी भरें और सबमिट करें।Track Request ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपनी अपडेट रिक्वेस्ट के स्टेटस को चेक कर लें।EPFO की यह नई पहल EPF सदस्यों के लिए समय बचाने वाली और आसान साबित होगी। इससे अकाउंट की जानकारी अपडेट करने के प्रोसेस अधिक पारदर्शी और तेज हो जाएगा।