EPFO का बड़ा फैसला! PF निकालने के लिए नहीं लगेगा कैंसिल चेक, न कंपनी की मंजूरी, 2 दिन में आएगा पैसा – epfo employee provident fund organisations withdraw pf no need of cancel cheque no company yes pf money will come in 2 days
EPFO: अब प्रॉविडेंड फंड से पैसा निकालना पहले से ज्यादा आसान होगा। EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने प्रॉविडेंट फंड (PF) निकालने का प्रोसेस आसान बना दिया है। अब ऑनलाइन PF निकालते समय आपको न तो कैंसिल चेक अपलोड करना होगा और न ही कंपनी या नियोक्ता से मंजूरी लेनी पड़ेगी। अब बिना किसी चेक या कंपनी की मंजूरी के बिना ऑनलाइन पीएफ से पैसा के लिए अप्लाई किया जा सकता है। यह बदलाव सभी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत है और अब पैसे निकालने में देरी नहीं होगी।ईपीएफ सब्सक्राइबर्स के लिए क्या बदला है?अब PF निकालने के लिए कैंसिल चेक या पासबुक की फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं है।संबंधित खबरेंबैंक अकाउंट वैरिफिकेशन के लिए अब कंपनी की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।अगर आप बैंक अकाउंट बदलना चाहते हैं, तो आप आधार OTP से खुद ही नया खाता जोड़ सकते हैं।पहले क्या होता था?पहले PF निकालने में बहुत समय लगता था।बैंक अकाउंट चेक करने में 3 दिन लगते थे।कंपनी से मंजूरी लेने में 13 दिन तक लग जाते थे।अब यह सब हट गया है, जिससे प्रोसेस बहुत तेज और आसान हो गया है।कितने लोगों को होगा फायदा?अभी EPFO के करीब 7.74 करोड़ सदस्य हैं, जिनमें से 4.83 करोड़ लोगों के बैंक खाते उनके UAN से जुड़े हुए हैं। लगभग 15 लाख लोगों के PF दावे नियोक्ता की मंजूरी के कारण अटके हुए थे, अब उन्हें सीधा फायदा मिलेगा।सरकार ने क्या कहा?लेबर मिनिस्ट्री का कहना है कि कि अब डॉक्यूमेंट की जरूरत इसलिए नहीं है क्योंकि जब आपने PF खाता खोला था, तभी आपका बैंक अकाउंट और आधार पहले ही चेक हो चुका होता है।क्या फायदा होगा?PF निकालना अब पहले से तेज और आसान होगा।कोई डॉक्यूमेंट अपलोड करने की झंझट नहीं होगा।कंपनी से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी।ऑनलाइन सब कुछ खुद से हो सकेगा।केंद्रीय कर्मचारियों को साल में 2 बार मिलेगा ये भत्ता, पहले मिलता था एक बार, सरकार ने किया बदलाव