ट्रेंडिंग
Income Tax: टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर, जानिए इसके दायरे में कौन-कौन से ट... Nelco share price : सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा देगी Nelco, GMPCS में VNO लाइसेंस के लिए किया आवेदन : सू... Gameskraft Layoff News: 120 एंप्लॉयीज की छंटनी, ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर बैन और एक फ्रॉड ने दिया झटका -... NPS, UPS और अटल पेंशन योजना की 1 अक्टूबर से बदल जाएगी फीस, जानें अब कितना देना होगा चार्ज - new char... Intraday में इन 20 स्टॉक्स से हरगिज न चूकें नजर - which 20 intraday stocks should you focus on today... Gold prices : US फेड की ब्याज दरों में कटौती के बाद सोने की कीमतों में गिरावट, लेकिन तेजी का अनुमान ... Gold Price: फेड रेट कट के बाद सोने में दिखा दबाव, क्या मौजूदा भाव से आएगी 8-10% की गिरावट, जानें क्य... बाजार में आने वाला है नया हाई! Stock Market Rally - will stock markets reach new highs watch video t... किन स्टॉक्स और किस सेक्टर में होगा मुनाफा! - which sectors and stocks can you make huge profits in t... Page Industries के शेयर धड़ाम, रेटिंग में कटौती पर घबराए निवेशक - page industries share price slips ...

हर महीने का किराया ₹7 लाख, SEBI ने चेयरमैन तुहिन कांता के लिए लिया शानदार अपार्टमेंट, ये हैं खूबियां – sebi chairman tuhin kanta pandey rents prabhadevi apartment for for rupees 7 lakh per month

3

इंडियन कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के प्रमुख तुहिन कांता पांडेय के लिए मुंबई के प्रभादेवी में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया गया है। सेबी ने तुहिन कांता के लिए प्रभादेवी में स्थित आलीशान रुस्तमजी क्राउन डेवलपमेंट में 3,000 स्क्वेयर फुट का पांच बेडरूम वाला अपार्टमेंट लिया है। जैपकी (Zapkey) ने इसका खुलासा प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के जरिए किया है। तुहिन कांता पांडेय के इस अपार्टमेंट के लिए सेबी हर महीने ₹7 लाख का किराया देगी। यह किराया हर साल 5% की रफ्तार से बढ़ेगा। सेबी के चेयरमैन के तौर पर तुहिन कांता पांडेय का कार्यकाल तीन वर्षों का है।इस अपार्टमेंट के लिए एग्रीमेंट 3 सितंबर को हुआ था और सेबी ने इसके लिए ₹42 लाख का सिक्योरिटी डिपॉजिट दिया है। यह अपार्टमेंट तीन साल के लिए लीज पर लिया गया है जिसमें लॉक-इन पीरियड एक साल का यानी 4 सितंबर 2026 तक के लिए है। यह अपार्टमेंट रुस्तमजी क्राउन डेवलपमेंट के टॉवर ए में है।क्या है इस अपार्टमेंट की खूबियां?सेबी ने अपने चेयरमैन तुहिन कांता पांडेय के लिए जो अपार्टमेंट किराए पर लिया है, उसके मालिक मुंबई और रायपुर के हैं। यह 3,000 स्क्वेयर फुट में फैला पांच बेडरूम वाला अपार्टमेंट है। लीज डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इसमें कार पार्किंग के लिए चार स्पेस दिए गए हैं, जो कवर्ड हैं। रुस्तमजी क्राउन की बात करें तो इसे रुस्तमजी ग्रुप ने बनाया है। यह वर्ली-प्रभादेवी दादर इलाके में सबसे अहम डेवलपमेंट में शुमार है। इसके दो टावर पूरी तरह बनकर तैयार हो चुके हैं और अभ तीसरे टावर के कुछ महीने में बनकर तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है। कुछ वेबसाइट्स के मुताबिक यहां पांच बेडरूम वाले अपार्टमेंट का किराय साइज और फर्निशिंग लेवल के आधार पर ₹6-₹7 लाख प्रति महीना है।क्या कहना है सेबी का?मनीकंट्रोल ने जब सेबी से तुहिन कांता पांडेय के लिए किराए के अपार्टमेंट को लेकर सवाल पूछा तो सेबी ने जवाब दिया कि अपार्टमेंट का साइज और लीज अमाउंट इत्यादि उसकी नीति के मुताबिक ही है। सेबी के मुताबिक चेयरमैन, पूर्णकालिक सदस्यों, कार्यकारी निदेशकों और अन्य सभी अधिकारियों को लीज पर आवास मुहैया कराने के लिए बोर्ड की एक नीति है लेकिन कैसा अपार्टमेंट होगा, यह बोर्ड के अधिकारियों के पोस्ट के अनुसार अलग-अलग होता है।तुहिन कांता पांडेय की बात करें तो वह ओडिशा कैडर के रिटायर्ड आईएएस हैं। वह केंद्र सरकार के लिए कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं। इसमें फाइनेंस और रेवेन्यू, दोनों के सचिव के साथ-साथ दीपम (डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट के सचिव का भी काम शामिल है। दीपम सचिव के रूप में उन्होंने टाटा ग्रुप को एयर इंडिया की बिक्री और एलआईसी के आईपीओ की निगरानी की थी। वह 1 मार्च को माधबी पुरी बुच की जगह सेबी के चेयरमैन बने थे।