Fact Check: अप्रैल से बैंकों में हफ्ते में 5 दिन होगा काम! सरकार ने बताया पूरा सच – 5 days working in bank modi government said this on bank working rbi notification sbi hdfc
5 Days working in Bank: क्या अप्रैल से बैंकों में 5 दिन काम होगा? दरअसल, हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अप्रैल 2025 से भारत में सभी बैंक हफ्ते में केवल 5 दिन काम करेंगे और शनिवार-रविवार को बंद रहेंगे। हालांकि, सरकार ने इस दावे का खंडन किया है। सरकार ने कहा कि ऐसा कोई नियम अभी लागू नहीं किया गया है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों में अटकलें तेज हो गईं कि क्या अगले महीने से बैंक सभी शनिवारों को बंद रहेंगे। जिसका सरकार ने खंडन किया है।सरकार ने बैंकों के 5 दिन वर्किंग पर कही ये बातहालांकि, प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इस दावे को गलत करार दिया है। PIB फैक्ट चेक ने साफ कहा कि एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अप्रैल से देशभर के बैंक 5 दिन वर्किंग होगा, जो कि RBI के नए नियम के तहत होगा। PIB फैक्ट चेक के मुताबिक यह दावा फर्जी है। RBI से संबंधित आधिकारिक जानकारी के लिए https://rbi.org.in पर जाना होगा।रिपोर्ट में क्या दावा किया गया था?कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किय गया कि RBI के नए नियम के तहत अप्रैल 2025 से बैंकिंग सर्विस केवल 5 दिनों तक के लिए ही मिलेगी। सभी शनिवारों को बैंकों की छुट्टी होगी। यह सरकार के ऑफिसों के कामकाज के अनुसार हो जाएगा। यानी सरकारी दफ्तरों की तरह बैंकों में भी हफ्ते में 5 दिन कामकाज करने की बात कही गई थी।क्या RBI ने कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया?RBI ने अब तक बैंकों के लिए 5 दिन वर्किंग की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं, जबकि पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को खुले रहते हैं।हालांकि, बैंकों के 5-दिन वर्किंग को लेकर काफी लंबी बातचीत हुई है। इस पर काफी समय से स्टेकहोल्डर्स और सरकारी अधिकारियों के बीच चर्चा चल रही है। भारतीय बैंक संघ (IBA) और बैंकिंग यूनियनों ने इस मांग को कई बार उठाया है। बैंकिंग कर्मचारी संगठनों का तर्क है कि यह बदलाव कर्मचारियों के वर्क-लाइफ बैलेंस को बेहतर बनाएगा और वैश्विक बैंकिंग मानकों के अनुरूप होगा।भारत में कब काम करते हैं बैंक?बैंक हर रविवार और नेशनल हॉलिडे पर बंद रहते हैं।हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, जबकि पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं।क्या भविष्य में 5 दिन वर्किंग होगा?हालांकि अभी तक RBI ने कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया है, लेकिन बैंकिंग यूनियनों और अधिकारियों के बीच इस मुद्दे पर लगातार चर्चा हो रही है। यदि भविष्य में सरकार और RBI इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं, तो बैंक कर्मचारियों को हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम करने की सुविधा मिल सकती है।Gold Rate Today: सोने के भाव में आज फिर आई तेजी, चेक करें शुक्रवार 21 मार्च का रेट