FD से होगी मोटी कमाई, ये 7 स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज – fd investment high returns from top small finance banks in india offering highest interest rates september 2025
स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े बैंकों से ज्यादा ब्याज दर ऑफर करते हैं। SBI जैसे बड़े बैंक जहां फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 6.25-6.45% ब्याज देते हैं। वहीं, SFB 7.1-7.77% तक रिटर्न ऑफर कर रहे हैं। यहां जानिए टॉप 7 छोटे बैंक कौन से हैं जो सबसे ज्यादा ब्याज दरें दे रहे हैं।1. SFBs बनाम बड़े बैंकछोटे फाइनेंस बैंक एफडी पर बड़ी बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज दर देते हैं। SBI जहां 6.25-6.45% ऑफर करता है, वहीं SFB 7.1-7.77% तक रिटर्न देते हैं। इस वजह से निवेशकों की इन बैंकों में दिलचस्पी बढ़ रही है।2. DICGC सुरक्षा कवरSFB की एफडी भी DICGC बीमा से कवर रहती है, बिल्कुल बड़ी बैंकों की तरह। प्रति जमाकर्ता 5 लाख रुपये तक का कवर मिलता है, जिसमें मूलधन और ब्याज शामिल है। इससे छोटे बैंकों में निवेश को सुरक्षा मिलती है।3. जोखिम फैक्टरहालांकि, SFB का फोकस माइक्रोफाइनेंस और छोटे कमर्शियल लोन पर होता है। इस कारण इनमें क्रेडिट रिस्क थोड़ा ज्यादा रहता है। सुरक्षित रहने के लिए 5 लाख से ज्यादा निवेश करने से बचना चाहिए। सबसे अहम बता की RBI रजिस्टर्ड स्मॉल बैंक ही चुनें।4. Jana Small Finance Bankजना स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.77% ब्याज दर पर एफडी देता है, जो सबसे ज्यादा है। 1 लाख रुपये का निवेश एक साल में 1,07,770 रुपये हो जाता है। यह निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक विकल्प है।5. Suryoday Small Finance Bankसूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.75% ब्याज दर पर एफडी ऑफर करता है। यहां 1 लाख रुपये का निवेश एक साल में 1,07,750 रुपये बन जाता है। यह बाजार में दूसरे नंबर पर है।6. Utkarsh Small Finance Bankउत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.65% ब्याज दर देता है। अगर आप 1 लाख रुपये निवेश करते हैं तो एक साल में यह रकम 1,07,650 रुपये हो जाती है। यह स्थिर रिटर्न चाहने वालों के लिए अच्छा विकल्प है।7. ESAF Small Finance BankESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.6% की दर से एफडी ऑफर करता है। इसमें 1 लाख रुपये का निवेश एक साल में 1,07,600 रुपये बन जाता है। यह ग्राहकों को अच्छी सुरक्षा और बेहतर ब्याज दोनों देता है।8. Ujjivan Small Finance Bankउज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.45% ब्याज दर पर एफडी ऑफर करता है। यहां 1 लाख रुपये का निवेश एक साल बाद 1,07,450 रुपये हो जाता है। यह छोटे निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है।9. Equitas Small Finance Bankइक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.4% ब्याज देता है। अगर आप 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो एक साल बाद आपको 1,07,400 रुपये मिलते हैं। यह बैंक स्थिर विकल्प के तौर पर जाना जाता है।Story continues below Advertisement10. AU Small Finance Bankएयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.1% ब्याज दर पर एफडी देता है। इसमें 1 लाख रुपये का निवेश एक साल बाद 1,07,100 रुपये बन जाता है। ब्याज दर थोड़ी कम है लेकिन यह बड़ा और भरोसेमंद बैंक है।