फेडरल बैंक 1 जून से बदलेगा नियम, ATM, कैश ट्रांजैक्शन, लॉकर और अकाउंट क्लोजिंग पर महंगे होंगे चार्ज – federal bank charges from 1 june 2025 atm cash transaction locker account closing will be expensive
Federal Bank Charges: प्राइवेट सेक्टर बैंकों की गिनती में शामिल फेडरल बैंक ने सर्विस चार्ज और फीस में बदलाव कर दिया है। ये नए चार्ज 1 जून 2025 से लागू होंगे। इन बदलावों में एटीएम ट्रांजेक्शन चार्ज, कैश ट्रांजेक्शन चार्ज, औसत मंथली बैलेंस (AMB) बनाए न रखने पर जुर्माना, लॉकर किराया और खाता बंद करने से जुड़े चार्ज शामिल हैं।कैश ट्रांजैक्शन चार्जसेविंग अकाउंट के लिए ग्राहक हर महीने 5 फ्री कैश ट्रांजेक्शन या कुल 5 लाख रुपये तक के कैश जमा या निकालने, जो भी पहले हो इसका फायदा उठा सकते हैं। इसके बाद 1,000 रुपये या उसके हिस्से पर 4 रुपये चार्ज लगेगा और न्यूनतम 100 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज होगा।संबंधित खबरेंऔसत मंथली बैलेंस (AMB) न रखने पर जुर्मानाक्लब, डिलाइट, सभी NRI और रेसिडेंट सेविंग स्कीम अकाउंटहोल्डर्स को 5,000 रुपये का AMB बनाए रखना जरूरी होगा।सामान्य ग्राहकों पर 20% तक की कमी पर 75 रुपये और 100% की कमी पर अधिकतम 375 रुपये तक चार्ज लगेगा।सीनियर सिटीजन पर यह चार्ज 60 रुपये से 300 रुपये के बीच रहेगा।ग्रामीण ब्रांच में सभी अकाउंट के लिए चार्ज थोड़ा कम होगा — सामान्य ग्राहक 60 रुपये -300 रुपये और वरिष्ठ नागरिक 50 रुपये -250 रुपये का पेमेंट करेंगे।एटीएम ट्रांजेक्शन चार्जअन्य बैंकों के एटीएम से फ्री लिमिट के बाद ट्रांजेक्शन पर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 23 रुपये और गैर-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (जैसे बैलेंस पूछताछ) के लिए 12 रुपये चार्ज लगेगा।कम बैलेंस के कारण अस्वीकृत ट्रांजेक्शन पर 25 रुपये प्रति बार चार्ज लिया जाएगा।फेडरल बैंक के एटीएम पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।इनवर्ड चेक रिटर्न चार्जग्रामीण क्षेत्र और सीनियर सिटीजन के लिए 400 रुपये प्रति बार,अन्य ग्राहकों के लिए 500 रुपये प्रति बार चार्ज निर्धारित किया गया है।लॉकर किरायाग्रामीण और अर्ध-शहरी ब्रांचछोटा लॉकर: 2,000 रुपये सालाना किरायामध्यम: 3,300 रुपये किरायाबड़ा: 5,500 रुपये किरायाशहरी और मेट्रो शाखाएंछोटा लॉकर: 2,950 रुपये से 5,000 रुपये किरायामध्यम: 3,950 रुपये से 6,800 रुपयेबड़ा: 7,400 रुपये से 12,800 रुपये तक किरायाखाता बंद करने का चार्ज6 महीने के भीतर बंद करने पर 100 रुपये6-12 महीने के बीच बंद करने पर: ग्रामीण या वरिष्ठ नागरिक अकाउंट पर 100 रुपये, अन्य अकाउंट पर 300 रुपये। साथ ही पहली जमा के 14 दिनों के अंदर खाता बंद करने पर कोई चार्ज नहीं होगा।Gold Rate Today: आज 2,000 रुपये महंगा हुआ सोना, जानिये मंगलवार 6 मई का गोल्ड रेट