ट्रेंडिंग
RCB vs PBKS Highlights: नेहल वढेरा की तूफानी पारी, पंजाब ने बेंगलुरु को घर में दी 5 विकेट से मात - r... 'इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में 25 लाखलोगों को रोजगार मिला' - central minister ashwini vaishnaw addressed... कंपनियों को 7 दिन के अंदर मिलेगा GST रजिस्ट्रेशन, रिस्की बिजनेस के लिए लगेगा ज्यादा वक्त - businesse... Trump Tariff के आतंक के साये में फार्मा स्टॉक्स Premanand Maharaj: 150 से अधिक पुरुषों से बनाए संबंध, अब क्या करूं? शख्स ने प्रेमानंद महाराज से पूछा... Multibagger Stock: केवल 2 साल में मिला 25600% का बंपर रिटर्न, 1 साल में 1900% से ज्यादा चढ़ी कीमत - ... Kunal Murder Delhi: हाथ में लेकर घूमती है पिस्तौल, गैंगस्टर से अफेयर! कौन है खुद को 'लेडी डॉन' कहने ... 2000 रुपये से अधिक के UPI ट्रांजैक्शन पर लगेगा GST? क्या है इस दावे की सच्चाई जानें यहां - no gst on... ISI का मोहरा निकला निकला हैप्‍पी पासिया, गिरफ्तारी के बाद FBI का बड़ा खुलासा - fbi big reveal arrest... Akshaya Tritiya 2025: बीते एक साल में सोने ने दिया 31% रिटर्न! क्या अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदना होग...

Fiem Industries Stocks: यह डरने की जगह फीम इंडस्ट्रीज जैसे स्टॉक्स में निवेश करने का मौका, जल्द रॉकेट बनेगा यह स्टॉक – fiem industries stocks this is right opportunity to invest in stocks like fiem industries this stock may become rocket

3

इंडियन स्टॉक मार्केट्स में 7 अप्रैल को जो हुआ, उसकी उम्मीद शायद की किसी इनवेस्टर ने की होगी। बाजार ओपन होते ही सेंसेक्स और निफ्टी 4 फीसदी से ज्यादा क्रैश कर गए। इस गिरावट की वजह सिर्फ दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकतों के बीच जोर आजमाइश है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के जवाब में चीन ने अमेरिकी गुड्स पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। इससे ग्लोबल टैरिफ वॉर बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल, यह सस्ते भाव पर उन शेयरों को खरीदने का वक्त है, जिनमें आगे बड़ी तेजी दिख सकती है। फीम इंडस्ट्रीज ऐसा ही एक स्टॉक है।Fiem Industries एक ऑटो एंसिलियरी कंपनी है। यह टू-व्हीलर्स के लिए कई तरह के लाइटिंग सॉल्यूशंस बनाती है। कंपनी की मार्केट में मजबूत पैठ है। पिछले काफी समय से इसका प्रदर्शन अच्छा रहा है। टू-व्हीलर्स की डिमांड बढ़ी है। इसका फायदा फीम इंडस्ट्रीज को मिलेगा। खासकर LED लाइट्स में इसकी मजबूत होती स्थिति से इसे काफी फायदा मिलेगा। कंपनी ने नए क्लाइंट्स बनाने पर फोकस बढ़ाया है। इसकी नजरें तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट पर भी है।फीम इंडस्ट्रीज पैसेंजर व्हीकल LED सेमेंगट में उतर रही है। इसका असर भी इसके वित्तीय प्रदर्शन पर पड़ेगा। पिछले कुछ महीनों में स्टॉक मार्केट्स में आई गिरावट का असर इस स्टॉक पर भी पड़ा है। इससे फीम इंडस्ट्रीज के शेयरों की वैल्यूएशन काफी अट्रैक्टिव हो गई है। कंपनी ने हाल में पहली बार Mercedes को प्रोडक्ट्स की डिलीवरी की है। इसे एक नए प्रोजेक्ट के लिए हेडलैंप और टेललैंप डेवलप करने का एक नया ऑर्डर भी मिल गया है। फीम इंडस्ट्रीज के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को Mahindra & Mahindra (M&M) का एप्रूवल भी मिल गया है। इस तिमाही में इस प्लांट में उत्पादन शुरू हो जाने की संभावना है।संबंधित खबरेंटू-व्हीलर्स मार्केट में रौनक लौट आई है। ग्रामीण इलाकों में टू-व्हीलर्स की डिमांड बढ़ी है। कंपनियों के नए मॉडल्स लॉन्च करने से भी कुल बिक्री में इजाफा देखने को मिला है। फीम इंडस्ट्री की ग्रोथ इंडस्ट्री से ज्यादा रही है। FY25 की तीसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री 22 फीसदी बढ़ी। ऑटो कंपनियां अपने मॉडल्स में एलईडी लाइटिंग सिस्टम का इस्तेमाल बढ़ा रही हैं। इससे इस प्रोडक्ट कैटेगरी में वैल्यू एडिशन और प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाने के मौके बने हैं। फीम इंडस्ट्रीज Ola और Okinawa जैसी ईवी कंपनियों को सप्लाई कर रही है।फीम इंडस्ट्रीज का स्टॉक सितंबर 2024 में 52 हफ्ते की उंचाई पर पहुंच गया था। तब से यह 25 फीसदी से ज्यादा गिरा है। इससे इसकी वैल्यूएशन अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई है। FY27 की अनुमानति अर्निंग्स के 15.2 गुना पर इस शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है। कंपनी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद को देखते हुए यह वैल्यूएशन सही लगती है। इनवेस्टर्स इस स्टॉक में लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। 7 अप्रैल को यह स्टॉक 7 फीसदी गिरकर 1,275 रुपये पर चल रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.