पहले गला रेता फिर खाया जहर…डिजिटल अरेस्ट से डरे बुजुर्ग दंपति ने दे दी जान, दर्दनाक है ये कहानी! – karnataka belagavi elderly couple ended their lives after digital arrest leaving death notes
Digital Arrest : कर्नाटक के बेलगावी जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग दंपत्ति ने ऑनलाइन ठगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। ये दंपत्ति पिछले तीन महीनों से ब्लैकमेल किए जा रहे थे। आखिर तनाव में आकर उन्होंने खौफनाक कदम उठाया। बेलगावी जिले के बीड़ी गांव के रहने वाले 81 वर्षीय डीएस नाज़रेथ और उनकी 79 वर्षीय पत्नी फ्लेवियाना नाज़रेथ ने गुरुवार को यह कदम उठाया। यह रिटायर्ड दंपति पहले महाराष्ट्र मंत्रालय में कार्यरत थे और उनका कोई करीबी रिश्तेदार नहीं था।ठगों ने किया परेशानपुलिस के मुताबिक नाज़रेथ को एक अज्ञात व्यक्ति का संदेश मिला, जिसमें कहा गया कि उनके आईडी कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और उन्हें साइबर क्राइम शाखा से संपर्क करना चाहिए। इसके बाद, जब उन्होंने इन ‘साइबर क्राइम शाखा’ के लोगों से संपर्क किया तो ठगों ने उन्हें डरा-धमका कर 50 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। बेलगावी के एसपी भीमाशंकर गुलेड ने बताया कि दंपति ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें इस ठगी का जिक्र किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की तलाश जारी है।संबंधित खबरेंपहले गला रेता फिर दी जान81 वर्षीय डीएस नाज़रेथ और उनकी 79 वर्षीय पत्नी फ्लेवियाना नाज़रेथ ने सुसाइड नोट में लिखा कि इस घटना के लिए कोई और ज़िम्मेदार नहीं है, क्योंकि वे खुश और आत्मनिर्भर थे। उन्होंने यह भी बताया कि उन पर कई लाख रुपये का कर्ज है और उनकी पत्नी के गहने गिरवी रखकर यह कर्ज चुकाने की बात कही। डीएस नाजरेथ ने अपना गला काटकर अपनी जान दे दी, जबकि उनकी पत्नी प्लेवियाना नज़रत ने जहर खा लिया।पुलिस कर रही मामले की जांचपुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट के तहत साइबर क्राइम का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे गए हैं, उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज किया गया है। बेलगावी एसपी भीमाशंकर गुलेड ने बताया कि जिला सीईएन क्राइम पुलिस स्टेशन इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है और आरोपियों की तलाश जारी है।