ट्रेंडिंग
Bank Holiday April 2025: अप्रैल में इतने दिन बंद रहेगा बैंक, चेक करें RBI की छुट्टियों की लिस्ट - ba... पहले गला रेता फिर खाया जहर...डिजिटल अरेस्ट से डरे बुजुर्ग दंपति ने दे दी जान, दर्दनाक है ये कहानी! -... 1 मई से एटीएम से पैसे निकालना होगा महंगा, RBI ने बढ़ाई फीस, जानिये नए नियम - atm withdrawing money f... Bihar Board 10th Result 2025: साक्षी बनीं टॉपर, कुल 82.11% स्टूडेंट पास; ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट - ... पर्सनल लोन : जानें कि आखिरकार अच्छा इंटरेस्ट रेट क्या होता है ईद पर दंगे और धमाकों की आशंका! सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मुंबई में हाई अलर्ट - mumbai on high alert a... 1 अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे ये 5 बड़े टैक्स नियम, जानिए आपको कितना फायदा मिलेगा - 1 april 2025 inves... Global market: ताज़े आंकड़ों से मंहगाई बढ़ने की आशंका, वॉल स्ट्रीट में दिखी गिरावट - global market f... 1 अप्रैल से अगर आपकी इनकम 12 लाख है तो नहीं देना पड़ेगा टैक्स, जानिए इसके नियम और शर्तें - income ta... म्यांमार में भीषण भूकंप से भारी तबाही; 694 की मौत, 1600 से अधिक लोग घायल - myanmar earthquake 7 7 ma...

UPL Shares: शेयरों के लिए चार साल की बेस्ट तिमाही, अब आगे ये है रुझान – upl share price jumps over 31 percent now going to their best quarter in four years what should investors do check target price

2

UPL Shares: एग्रोकेमिकल और इंडस्ट्रियल केमिकल बनाने वाली यूपीएल के शेयर इस साल 31 फीसदी ऊपर चढ़ चुके हैं और यह निफ्टी 500 इंडेक्स पर सबसे अच्छा परफॉरमेंस करने वाले स्टॉक्स में शुमार है। अब तक की तेजी के हिसाब से यह तिमाही यूपीएल के शेयरों के लिए चार साल में सबसे बेहतर साबित हुआ है। हालांकि अभी इस तिमाही में दो कारोबारी दिन 27 मार्च और 28 मार्च बाकी हैं। इससे पहले यूपीएल के शेयर जनवरी-मार्च 2021 यानी कि चार साल पहले 37 फीसदी मजबूत हुए थे। आज की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 654.20 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 0.60 फीसदी उछलकर 656.70 रुपये पर पहुंच गया था।मैनेजमेंट के भरोसे पर UPL के शेयर बने हैं रॉकेटयूपीएल के शेयर पिछले साल 13 नवबंर 2024 को 483.91 रुपये के निचले स्तर पर थे लेकिन सितंबर तिमाही में फिर से घाटे के बावजूद मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2025 के गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं किया तो शेयर रिकवर होने लगे। यूपीएल के मैनेजमेंट ने ऑपरेटिंग प्रॉफिट के 50 फीसदी और रेवेन्यू के 4-8 फीसदी की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान लगाया है। कुछ दिनों पहले 21 मार्च 2025 को यह एक साल के रिकॉर्ड हाई 671.00 रुपये पर पहुंचा था। इस हाई पर पहुंचने के लिए 28 मार्च 2024 को एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर 433.66 रुपये से इसमें करीब 55 फीसदी की रिकवरी हुई थी। 8 जून 2021 को यह 864.75 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।क्या है ब्रोकरेज का रुझान?चार्ट पर यूपीएल के शेयर सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर है। ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक ने यूपीएल की रेटिंग को पिछले ही महीने सेल से अपग्रेड कर बाय किया था और टारगेट प्राइस भी 450 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये कर दिया था। ब्रोकरेज के मुताबिक वैश्विक स्तर पर मांग में रिकवरी और ऑपरेशनल एफिशिएंसी के दम पर कंपनी ग्रोथ के लक्ष्य हासिल कर लेगी। 15 मार्च की अपनी रिपोर्ट में इनक्रेड ने भी यूपीएल का टारगेट प्राइस 754 रुपये से बढ़ाकर 1289 रुपये कर दिया है लेकिन ऐड रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। इनक्रेड का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-27 के बीच कंपनी का रेवेन्यू सालाना 11 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा। इसे कवर करने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 16 ने इसे खरीदारी, सात ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है।NSE Index Rejig: बदलने वाला है Nifty 50 और Bank Nifty, इन शेयरों की होगी एंट्री तो इनकी विदाई’स्पेक्ट्रम सरेंडर कर लो, पैसा चुकाने की क्षमता नहीं’, Voda Idea ने लगाई गुहारडिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.