27 बीमारियों का फ्री इलाज, 10 लाख का कवरेज; दिल्ली में लागू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 अप्रैल से मिलेगा कार्ड – ayushman bharat scheme implemented in delhi free treatment for 27 diseases coverage of rs 10 lakh details
राजधानी दिल्ली में भी अब केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) लागू हो गई है। दिल्ली सरकार ने 5 अप्रैल को केंद्र सरकार के साथ एक MoU साइन होने के बाद इस योजना को लागू करने का ऐलान किया। इस योजना के तहत दिल्ली के योग्य परिवारों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा। इसमें केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों 5-5 लाख रुपये का योगदान देंगी। दिल्ली के लोगों को आयुष्मान कार्ड का मिलना 10 अप्रैल से शुरू होगा।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदगी में हुए इस हस्ताक्षर समारोह ने दिल्ली को आयुष्मान भारत योजना को अपनाने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बना दिया। पश्चिम बंगाल अब इस योजना से बाहर रहने वाला इकलौता राज्य बचा है। इस योजना के तहत दिल्ली के लगभग 6.54 लाख परिवारों को लाभ मिलने का अनुमान है।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “यह दिल्ली के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। आयुष्मान भारत योजना के जरिए हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं की चिंता न करनी पड़े। पहले चरण में हम 1 लाख कार्ड बांटने का लक्ष्य रख रहे हैं, जिसमें सबसे पहले अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्ड वाले और गरीब परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।”संबंधित खबरेंवहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “यह योजना देश के हर कोने में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। दिल्ली के शामिल होने से हमारा लक्ष्य और मजबूत हुआ है कि कोई भी परिवार इलाज के अभाव में पीछे न छूटे।”मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया, “इस योजना में 1961 चीजों का मुफ्त और कैशलेस इलाज किया जाएगा। देश भर में 30,957 अस्पताल सूचीबद्ध किए गए है। दिल्ली का निवासी भी अब देश के किसी भी अस्पताल में इलाज करवा सकता है। ये एक बहुत बड़ी सुविधा है।” दिल्ली सरकार ने केंद्र के 5 लाख रुपये के कवरेज के अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप जोड़कर इसे 10 लाख रुपये तक बढ़ा दिया है। यह कदम दिल्ली के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा को और मजबूत करेगा।10 अप्रैल से शुरू होने वाले कार्ड वितरण के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया, “हमारा लक्ष्य है कि पहले महीने में 1 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। लोग आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या मोबाइल ऐप के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद, पात्र लाभार्थियों को एक ई-कार्ड जारी किया जाएगा, जिसे वे सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस इलाज के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।”यह भी पढ़ें- जस्टिस यशवंत वर्मा ने ली इलाहाबाद HC के जज की शपथ, कैश कांड के चलते अभी नहीं सौंपा जाएगा कामडिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।