1 अप्रैल से इन मोबाइल नंबर पर UPI बंद! आपके गूगल पे, फोनपे और पेटीएम पर पड़ेगा असर – google pay phonepe and paytm users alert upi service will not available on these mobile numbers from 1 april 2025
अगर आप Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 1 अप्रैल 2025 से नया नियम लागू होने जा रहा है। नए नियमों के तहत बैंक अकाउंट से जुड़े पुराने या लंबे समय से बंद पड़े मोबाइल नंबर UPI सिस्टम से हटा दिए जाएंगे। अगर आपका बैंक अकाउंट किसी बंद या पुराने नंबर से जुड़ा है, तो UPI ट्रांजैक्शन करने में दिक्कत आ सकती है।UPI नियम में बदलाव क्यों किया गया?नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यह कदम साइबर फ्रॉड और टेक्निकल गड़बड़ियों को रोकने के लिए उठाया है। कई बार जब कोई मोबाइल नंबर बंद हो जाता है, तो टेलीकॉम कंपनियां उसे किसी और यूजर को दे देती हैं। ऐसे में अगर वह नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है, तो फ्रॉड का खतरा बढ़ जाता है। इसी वजह से NPCI ने बैंकों और UPI ऐप्स को निर्देश दिया है कि वे हर हफ्ते पुराने और निष्क्रिय मोबाइल नंबरों की जांच करें और उन्हें सिस्टम से हटा दें।संबंधित खबरेंUPI पेमेंट्स में आ सकती है दिक्कतअगर आपका बैंक अकाउंट एक पुराने या बंद मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है, तो 1 अप्रैल 2025 के बाद आपको UPI ट्रांजैक्शन करने में दिक्कत हो सकती है।किन लोगों को हो सकती है परेशानी?अगर आपने सिम बदल ली है और बैंक में नया नंबर अपडेट नहीं किया है। अगर पुराना मोबाइल नंबर लंबे समय से बंद पड़ा है और उसे किसी और को अलॉट कर दिया गया है।अगर आप नए नंबर पर बैंक अलर्ट और OTP नहीं पा रहे हैं।UPI ट्रांजैक्शन में दिक्कत से बचने के लिए क्या करें?बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर चेक करें: अगर नंबर पुराना या बंद है, तो तुरंत नया अपडेट कराएं।अपने टेलीकॉम ऑपरेटर (Jio, Airtel, Vi, BSNL) से संपर्क करें और कन्फर्म करें कि आपका नंबर अभी भी आपके नाम पर ही है।अगर नंबर बंद हो गया है और किसी और को अलॉट हो गया है, तो बैंक जाकर तुरंत नया नंबर लिंक करें।Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे UPI ऐप्स में भी मोबाइल नंबर अपडेट करें।NPCI हर हफ्ते करेगा डेटा अपडेटNPCI ने सभी बैंकों और UPI ऐप्स को निर्देश दिया है कि वे हर हफ्ते निष्क्रिय मोबाइल नंबरों की जांच करें और उन्हें सिस्टम से हटा दें। अगर आपका नंबर लंबे समय तक एक्टिव नहीं रहता, तो बैंक के रिकॉर्ड से भी ऑटोमैटिकली हट सकता है। इसलिए अपना नंबर एक्टिव और अपडेटेड रखें।UPI के लिए मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?अपने बैंक के नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेक करें।Google Pay, PhonePe या Paytm में जाकर देख लें कि कौन-सा नंबर लिंक है।अगर नंबर बंद हो चुका है, तो तुरंत बैंक जाकर नया नंबर अपडेट कराएं।नए नियम से फायदा भी मिलेगासाइबर फ्रॉड के मामले कम होंगे। गलत नंबर पर ट्रांजैक्शन जाने का खतरा घटेगा। UPI ट्रांजैक्शन पहले से ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद होगा। अगर आप चाहते हैं कि आपके UPI ट्रांजैक्शन बिना किसी दिक्कत के चलते रहें, तो अभी से अपना बैंक और UPI नंबर अपडेट कर लें।Income Tax New Rules: 1 अप्रैल से आपको कितना इनकम टैक्स चुकाना होगा?