सेविंग्स की छोटी सी शुरुआत से आप बना सकते हैं बड़ी संपत्ति, जानिए कैसे – small savings you can accumulate big fund with small savings regularly know how
अमीर बनने के लिए ज्यादा इनकम या विरासत में सपंत्ति का मिलना जरूरी नहीं है। बड़ी सपंत्ति बनाने और खुद को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए प्लानिंग सबसे जरूरी है। यह ठीक वैसा है जैसे आप मिट्टी में छोटा बीज लगाते हैं और रोजाना उसे पानी देते हैं तो पहले पौधा आता है, जो एक दिन बड़ा वृक्ष बन जाता है। अगर आपमें सेविंग्स की हैबिट है तो छोटी-छोटी सेविंग्स से लंबे समय में बड़ा फंड तैयार हो जाता है। कोई बच्चा अपने पॉकेट मनी से पैसे बचा सकते हैं और बड़े लोग अपनी मंथली सैलरी से सेविंग्स कर सकते हैं।वेल्थ क्रिएशन की दिशा में पहला कदम है प्लानिंगबड़ी संपत्ति बनाने के लिए निरंतरता जरूरी है। रोजाना एक सिक्का बचाने से भी लंबे समय में कुछ पैसे इकट्ठे हो जाएंगे। सेविंग की आदत और बेकार के खर्चों पर रोक से लंबे समय में ऐसा फंड तैयार हो सकता है, जो जरूरत पड़ने पर आपके बड़ा काम आ सकता है। जिस तरह सरकार का हर साल का बजट होता है, उसी तरह हर व्यक्ति या परिवार का अपना बजट होना चाहिए। इससे अपने खर्चों पर नजर रखने और उन खर्चों को पहचानने में मदद मिलेगी, जिनके बगैर काम चल सकता था।आपकी सेविंग्स SMART होनी चाहिएसेविंग्स टारगेट के हिसाब से होनी चाहिए। यह SMART होना चाहिए। एस का मतलब स्पेसिफिक है। एम का मतलब मेजरेबल है। ए काम मतलब एचिएबल है। आर का मतलब रिलेवेंट है और टी का मतलब टाइम-बाउंड है। इसे एक उदाहरण से समझा जा सकता है। आप ‘पैसे बचाना चाहता हूं’ की जगह कह सकते हैं “मैं हायर एजुकेशन के लिए 1.8 लाख इकट्ठा करने के लिए अगले तीन साल तक हर महीने 5,000 रुपये की बचत करना चाहता हूं।” इसका मतलब यह है कि सेविंग्स के लिए टारगेट होना चाहिए।सेविंग्स के पैसे को इनवेस्ट करना है जरूरीसिर्फ सेविंग्स से बड़ा वेल्थ नहीं बनेगा। इसके लिए सेविंग्स के पैसे को सही जगह निवेश करना जरूरी है। अगर आप ज्यादा रिस्क नहीं ले सकते तो आपके लिए इनवेस्टमेंट के कुछ निम्नलिखित ऑप्शंस हैं:बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट: आप बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा रख सकते हैं। इससे आपको अपने पैसे पर इंटरेस्ट मिलेगा, जिससे उसकी वैल्यू बढ़ती रहेगी। हालांकि, आजकल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर काफी कम इंटरेस्ट मिलता है।पीपीएफ: पीपीएफ एक लंबी अवधि का इनवेस्टमेंट ऑप्शन है। यह स्कीम सरकार की है, जिससे इसमें निवेश करना सुरक्षित है। दूसरा इसका इंटरेस्ट रेट काफी अट्रैक्टिव है। इसमें निवेश करने पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स-बेनेफिट भी मिलता है। पीपीएफ में निवेश 15 साल में मैच्योर हो जाता है।बेनेफिट ऑफ कंपाउंडिंग: कंपाउंडिंग से आपका वेल्थ तेजी से बढ़ता है। इसे एक उदाहरण से समझा जा सकता है। जैसे बैंक एफडी में हर साल आपके पैसे की वैल्यू बढ़ जाती है। फिर उस बढ़ी हुई वैल्यू पर अगले साल आपको इंटरेस्ट मिलता है। इससे आपका पैसा तेजी से बढ़ता है।संपत्ति एक रात में खड़ी नहीं हो सकतीआपको यह समझना पड़ेगा कि बड़ी संपत्ति एक रात में नहीं खड़ी हो सकती। अगर आप सेविंग्स की शुरुआत करते हैं और धीरे-धीरे उस पैसे को इनवेस्ट करते हैं तो कुछ सालों में आपका पैसा बढ़ सकता है। इसका मतलब है कि आप सेविंग्स और इनवेस्टमेंट की शुरुआत जितनी जल्द करेंगे, वेल्थ क्रिएशन आपके लिए उतना ही आसान हो जाएगा। सेविंग्स और निवेश में अनुशासन बरतें। इनवेस्टमेंट का फैसला सोचसमझकर लें।यह भी पढ़ें: Gold Price Today: गोल्ड की कीमतों में उछाल पर ध्यान न दें, मोटी कमाई के लिए अपनाएं यह फॉर्मूलायह याद रखें कि फाइनेंशियल सक्सेस का मतलब यह नहीं है कि आपकी इनकम कितनी है बल्कि यह है कि आप अपने पैसे को कैसे मैनेज करते हैं। बड़े टारगेट के लिए आप आज छोटी सी शुरुआत कर सकते हैं।कृषन मिश्रा(लेखक एफपीएसबी इंडिया के सीईओ हैं। यहां व्यक्त विचार उनके निजी विचार हैं।)